PMJDY KYC : अब दस साल पुराने जन धन खातों में फिर से करानी होगी KYC..
PMJDY KYC
New Delhi: वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने सोमवार यानि कि 11 नवंबर 2024 को बैंकों को 10 साल पुराने जनधन खातों को फिर से नए सिरे से KYC (अपने ग्राहक को जानें) करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PMJDY ) 2014 में शुरू की गई थी। अगस्त, 2014 से दिसंबर, 2014 के दौरान करीब 10.5 करोड़ जनधन खाते खोले गए थे। इन खातों का अब 10 साल पूरे हो चुके है, इसलिए फिर से इन सभी बैंक खाते यानी कि प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PMJDY ) वाले खाते को फिर KYC होना है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा (नागराजू), ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों के लिए नए सिरे से KYC प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभी हितधारकों (समूह) के साथ बैठक की। बैठक में दोबारा KYC करने के लिए ATM, Mobile Banking, Internet Banking और अन्य उपलब्ध डिजिटल चैनलों जैसे सभी माध्यमों में यह सभी प्रक्रियाएं अपनाने का सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें :- हर साल ऐसे कटती है बैंक आपकी जेब, जानें कितने तरह के होते हैं बैंक चार्जेज ..
सचिव ने बैंकों से कहा, वे PMJDY योजना की शुरुआत के समय वाले उत्साह के साथ काम करें और ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए फिर से KYC का कार्य पूरा करें। जरूरत पड़े तो इसके लिए अधीक कर्मचारी को तैनात करें। नागराजू ने कहा कि बैंकों को अन्य समान बैंकों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम व्यवहार को लागू करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत बैंक खाता KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
PMJDY Account KYC Document Required
- यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पत्र यानि सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर।
- यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका आवासीय पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
ये भी पढ़े:- Google AdSense Address Pin Verify कैसे करें..
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “! PMJDY KYC” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech Tips, Tech and Banking Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!