Google Pay और Paytm ने फ्री सेवाओं को किया बंद, अब ग्राहकों को देना होगा सर्विस चार्ज शुल्‍क -google-pay-and-paytm-stopped-free-services

UPI Apps: यानी की Google Pay, Paytm और Phonepe का इस्‍तेमाल करने वालों को लगने वाला है तगड़ा झटका. इन UPI App से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अगर आप भी इन App के जरिए गैस बिल, बिजली बिल, मोबाईल रिचार्ज, फ्लाइट्स टिकट और इंश्‍योरेंस पे करते हों तो यह खबर आपके लिए ही है. 

मोबाइल रिचार्ज पर देना होगा शुल्‍क जी हां आप ने सही पढ़ा है। दरअसल, इन App पर भुगतान को लेकर कुछ बदलाव किया गया है. इसमें अगर आप Google Pay, Paytm, Phone Pe से मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो अब इस सर्विस के लिए में शुल्‍क चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. यानी मोबाइल रिचार्ज पर अब चार्ज लगेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी रिचार्ज पैक के हिसाब से अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म चार्ज ले रही है. यह शुल्‍क  चार्ज 1 रुपये से लेकर 5 – 6 रुपये तक हो सकता है. 

 

कितना लग रहा चार्ज:

Google Pay और Paytm ने फ्री सेवाओं को किया बंद

 

Google Pay ने भी सर्विस देने के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया है. कंपनी 749 रुपये के पैक पर 3 रुपये का प्लेटफॉर्म फीस ले रही है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कंपनियां क्‍यों चार्ज कर रही हैं तो आपको बता दें कि UPI App की सर्विस के बदले कंपनियां आपसे फीस ले रही हैं.

 

दूसरे तरह के भुगतान बिल्‍कुल फ्री:

Google Pay और Paytm ने भी Phone Pe की तरह प्लेटफार्म फीस ले रही है. Phone Pe लंबे समय से मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फीस ले रहा था. अब Google Pey और Paytm ने भी चार्ज लेना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि सिर्फ मोबाइल रिचार्ज पर ही शुल्‍क लिया जा रहा है. दूसरी तरह के बिल पेमेंट या भुगतान पर कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है.

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख Google Pay और Paytm ने फ्री सेवाओं को किया बंद, अब ग्राहकों को देना होगा सर्विस चार्ज शुल्‍क -google-pay-and-paytm-stopped-free-services जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech ) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..

By: KP

Edited  by: KP

YouTube channel link: AVN India “my thought your views”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *