AVN News Desk New Delhi: सोशल मीडिया स्टार से बिग बॉस तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव का नाम एक बार फिर विवादों में है. इस बार उन्होंने कथित रूप से एक यूट्यूबर की बूरी तरह पिटाई की है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. एल्विश यादव की मार-पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जब खूब वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पीड़ित यूट्यूबर ने इस बीच हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है और एफआईआर बदले जाने जैसे दावे भी किए हैं.

मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने घटना के एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फ्रेश वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने विस्तार (Details ) से पूरी घटना का जिक्र किया है. उन्होंने यह बताया है कि हरियाणा पुलिस के पास अपनी शिकायत में मैंने बताया था कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.

हालांकि, एसएचओ ने आईपीसी की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है लेकिन हत्या की धमकी से संबंधित कोई भी धाराएं नहीं लगाई.

“आते ही सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव ने मारना शुरू कर दिया”

पीड़ित मैक्सटर्न ने बताया है कि एल्विश यादव से मुलाकात के लिए उन्होंने सभी तैयारियां की थी. सोफा लगाया था और एल्विश यादव के आने और उनसे बातचीत करने का इंतजार कर रहे थे लेकिन आते ही ‘एल्विश यादव ने मारना शुरू कर दिया.’ पीड़ित का दावा है, ‘आते ही उसने हमले करना शुरू कर दिए, 8 से 10 लोग साथ थे, मुझे पकड़ लिया, मुक्के से चेहरे पर मारा है, नाक पर मारा और शरीर पर भी अटैक किए.’

https://twitter.com/i/status/1766165333877117260

एल्विश यादव को 2021 से जानते हैं पीड़ित यूट्यूबर

पीड़ित मैक्सटर्न ने इस घटना की शिकायत गुरुग्राम सेक्टर 53 थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित यूट्यूबर मैक्सटर्न 2017 से कंटेंट बना रहे हैं और चैनल पर 16 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. पीड़ित मैक्सटर्न का यह कहना है कि वह एल्विश यादव को 2021 से ही जानते हैं. उनका कहना है कि एल्विश यादव के फैन पेज से दुष्प्रचार किया जा रहा था और इससे वह बहुत दुखी थे. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हो रही थी लेकिन सब विवादों में बदल गई.

सोशल मीडिया
एल्विश यादव

क्या है यह पूरा मामला?

बीते लगभग 48 घंटे से सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ट्रेंडिंग में है और लगातार उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने मुनव्वर फारूकी को एक क्रिकेट मैच के दौरान उन्हें गले लगाया था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायर हो गई. हालांकि, एल्विश यादव के चाहने वालों यानी फैन को वो तस्वीर पसंद नहीं आई और वे एल्विश को ट्रोल करने लगे. पीड़ित यूट्यूबर ने भी एल्विश की वो तस्वीर शेयर की जिसमें एल्विश गाली-गलौज करता हुआ नजर आ रहा है. पीड़ित ने साथ ही कैप्शन लिखा है, “एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात.”

https://twitter.com/i/status/1765835399870722421

ट्रोल करने पर “दिल्ली में रहने” की भी दिलाई याद

एल्विश यादव ने पीड़ित के इसी एक्स पोस्ट को शेयर किया और कथित रूप से धमकी देते हुए लिखा है कि, ‘भाई तू दिल्ली में ही रहता है सोचा याद दिला दूं.’ इसके बाद ही पीड़ित ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें वह 10 बजे रात को गुरुग्राम के लिए निकला था, जहां उसकी एल्विश यादव से मुलाकात भी होनी थी. पीड़ित और एल्विश यादव के कथित चैट में एल्विश ने उसे 12.30 बजे रात को मिलने को बुलाया था. दोनों की मुलाकात हुई लेकिन जल्दी ही हाथापाई से शुरुआत हुई और फिर कथित रूप से एल्विश यादव ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित मैक्सटर्न ने एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की अब मांग की है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *