नई दिल्ली | मटियाला एक्सटेंशन स्थित sahastradharagyan foundation सामाजिक संस्था में आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना था।
इस अवसर पर प्रसिद्ध ट्री मैन डॉ. दीपक रमेशगौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था में अध्ययनरत गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. रमेशगौर ने कहा कि पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि मानव जीवन को संतुलित और सुरक्षित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ पौधे लगाए। डॉ. दीपक रमेशगौर ने बच्चों को केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहने, बल्कि उनकी नियमित देखभाल करने की भी शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए ट्री मैन डॉ. दीपक रमेशगौर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान उनके द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

मटियाला एक्सटेंशन क्षेत्र में संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि
sahastradharagyan foundation पिछले कई वर्षों से मटियाला एक्सटेंशन क्षेत्र में गरीब एवं वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, मार्गदर्शन और सामाजिक संस्कार प्रदान कर रही है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण मिल.
