मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) की बैठक से पहले बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से ये बड़ी ख़बर आ रही है, की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अकाली दल (Akali Dal) और आईएनएलडी (Indian National Lok Dal) से विपक्षी गठबंधन में शामिल होने के लिए संपर्क किया है.
मुंबई की बैठक में नीतीश कुमार इन दोनों दलों को इंडिया गठबंधन के खेमें लेने का प्रस्ताव रख सकते हैं. आगामी 25 सितंबर को हरियाणा के कैथल में पूर्व उपप्रधानमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के संस्थापक चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाली रैली में बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सुखबीर बादल शामिल होंगे.
ओम प्रकाश चौटाला और सुखबीर बादल के संपर्क में नीतीश कुमार
बिहार सीएम नीतीश कुमार लगातार इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला और अकाली दल (SAD) के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के संपर्क में हैं. इसके अलावा इंडिया गठबंधन की और से बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) से संपर्क किए जाने की चर्चा का कांग्रेस के नेता खंडन कर रहे हैं सूत्र.
हरियाणा की पार्टी है इंडियन नेशनल लोकदल ( INLD )
इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा की पार्टी है. चौधरी देवीलाल के बेटे और हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला पार्टी के मुखिया हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के दो उम्मीदवार लोकसभा चुनाव जीते थे. हालांकि साल 2018 में पार्टी में अंदरूनी फूट पड़ गई थी. ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटे “अजय चौटाला और अभय चौटाला” हैं.
लोकसभा में नहीं है कोई भी सांसद जननायक जनता पार्टी का
उनके बड़े बेटे अजय चौटाला के बच्चों “दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला” और अभय चौटाला में मतभेद हो गए थे. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के नाम से नया दल बनाया था. अजय चौटाला जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP)और जननायक जनता पार्टी (JJP ) गठबंधन की सरकार है जिसमें दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम हैं. इंडियन नेशनल लोकदल को 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी.
पहले एनडीए में था शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal)
शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) पंजाब की पार्टी है. कांग्रेस के बाद ये पार्टी भारत में दूसरी सबसे पुरानी पार्टी मैं से एक है, जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी. सुखबीर सिंह बादल पार्टी के अध्यक्ष हैं. शिरोमणि अकाली दल पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए ( NDA) का ही हिस्सा थी, लेकिन 2020 में कृषि बिलों का विरोध करते हुए इसने एनडीए (NDA) का साथ छोड़ दिया था. लोकसभा में पार्टी के दो सांसद हैं. इनमें सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर सीट से सांसद (Member of Parliament) हैं और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट से सांसद (Member of Parliament) हैं.