मध्य प्रदेश विधान सभा इलेक्शन 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से जारी की गई 39 उम्मीदवारों की सुची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो करीबियों को टिकट मिला है और एक को टिकट नहीं मिला है.

2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले दो साथियों पर बीजेपी ने भरोसा जताया है और आगामी  विधान सभा चुनाव में उन्हें अपनी क़िस्मत आजमाने का मौका दिया है. इनमें एदल सिंह कंसाना और प्रीतम सिंह लोधी का नाम शामिल है. वहीं, सिंधिंया के साथ बीजेपी में आए रणवीर जाटव का  टिकट काटा गया है।

एमपी के कद्दावर इस उम्मीदवार को नहीं मिला टिकट
एदल सिंह कंसाना को बीजेपी की तरफ से यह दुसरा मौका मिला है. इससे पहले उन्हें सुमावली उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. यहां तक की कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम सिंह लोधी को भी पिछोर से  भारतीय जनता पार्टी ने विधायक का टिकट दिया है. हालांकि, सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए रणवीर जाटव का नाम उमीदबारो की लिस्ट में नहीं रखा है.

आप को बता दें कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए और साल 2020 में कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार गिर गई.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की पहली सुची जारी कर दिया गया है :

1. सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत
2. सुमावली से अदल सिंह कंसाना
3. गोहद (SC) से लाल सिंह आर्य
4. पिछोर से प्रीतम लोधी
5. चाचौड़ा से प्रियंका मीणा
6. चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी
7. बंडा से वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार
8. महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह
9. छतरपुर से ललिता यादव
10. पथरिया से लखन पटेल
11. गुन्नौर (SC) से राजेश कुमार वर्मा
12. चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार
13. पुष्पराजगढ़ (ST) से हीरासिंह श्याम
14. बड़वारा (ST) से धीरेंद्र सिंह
15. बरगी से नीरज ठाकुर
16. जबलपुर पूर्व (SC) से अंचल सोनकर
17. शाहपुरा (ST) से ओमप्रकाश धुर्वे
18. बिछिया (ST) से डॉ. विजय आनंद मरावी
19. बैहर (ST) से भगत सिंह नेताम
20. लांजी से राजकुमार कर्राये
21. बरघाट (ST) से कमल मस्कोले
22. गोटेगांव (SC) से महेंद्र नागेश
23. सौसर से नानाभाऊ मोहोड
24. पांढुर्णा (ST) से प्रकाश उइके
25. मुल्ताई से चन्द्रशेखर देशमुख
26. भैंसदेही (ST) से महेंद्र सिंह चौहान
27. भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा
28. भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह
29. सोनकच्छ (SC) से राजेश सोनकर
30. महेश्वर (SC) से राजकुमार मेव
31. कसरावद से आत्माराम पटेल
32. अलीराजपुर (ST) से नागर सिंह चौहान
33. झाबुआ (ST) से भानू भूरिया
34. पेटलावद (ST) से निर्मला भूरिया
35. कुक्षी (ST) से जयदीप पटेल
36. धरमपुरी (ST) से कालू सिंह ठाकुर
37. राऊ से मधु वर्मा
38. तराना (SC) से ताराचंद गोयल
39. घटिया (SC) से सतीश मालवीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *