AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वही आज रविवार (7 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक कर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो के जरिए लोगों से मिलेंगे और इसके बाद नौ अप्रैल को बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर में शाम 6 बजे एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. ये रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर जा कर खत्म होगा. वही इस दौरान एक आदिवासी ग्रुप पारंपरिक नृत्य भी करेंगे. और इसके बाद मंगलवार को बालाघाट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश की पहली यात्रा कर रहे हैं.

लोकसभा
पीएम नरेंद्र मोदी फाइल फोटो

रोड शो से पहले बिहार और बंगाल में करेंगे रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर में रोड शो करने से पहले बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, बालुरघाट में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

रोड शो के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि ये एक ऐतिहासिक रोड शो होगा जो मध्य प्रदेश में मील का पत्थर स्थापित करेगा. और हम लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. जब ये रोड शो गोरखपुर बाजार क्षेत्र से गुजरेगा तो उन पर फूलों की वर्षा भी की जाएगी.

आप को बता दें कि बीजेपी की मध्य प्रदेश में गहरी पैठ है. बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 सीट में से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. वही बीजेपी इस चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर भी अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश कर रही है. साथ ही बीजेपी राज्य में लंबे वक्त से सरकार भी चला रही है. बीजेपी ने जबलपुर सीट पर आशीष दुबे को टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के दिनेश यादव से है.

वहीं, बालाघाट में बीजेपी ने भारती पारधी को चुनावी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से सम्राट सारस्वत और बसपा ने कंकर मुंजारे को टिकट दिया है.

मध्य प्रदेश में चार चरण में होगा लोकसभा चुनाव

पहले चरण 19 अप्रैल को सीधी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे.

दूसरे चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, दमोह, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा.

तीसरे चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, विदिशा, सागर, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी.

चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *