AVN News Desk Patna Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव के दो चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. और अभी पांच चरणों का चुनाव बाकी है जिसे अपने पाले में करने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक रखी है. लेकिन, इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई को बागी उम्मीदवारो ने काफी दिलचस्प बना दिया हैं, जिनके मैदान में उतरने से दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों की परेशानी खूब बढ़ी हुई है. बागी उम्मीदवारों को मनाने की पूरी कोशिश भी की जा रही है. लेकिन, बागी है कि बिलकुल मानते ही नहीं है और पूरी ताकत से ताल ठोक रहे हैं.

बिहार में इसकी शुरुआत पूर्णिया से हुई जब निर्दलीय पप्पू यादव ने मैदान में उतारकर एनडीए (NDA) और India महागठबंधन के उम्मीदवार की चिंता बढ़ा दी है. चुनाव के बाद जो चर्चाएं है, उसके बाद तो जदयू (JDU) और आरजेडी (RJD) उम्मीदवार अधिक परेशान बताए जा रहे हैं. आप को बता दें, महागठबंधन की ओर से पप्पू यादव को बिठाने के लिए पूरी कोशिश की गई. लेकिन, पप्पू यादव अड़े रहे और चुनाव को रोमांचक बना दिया है.

MY समीकरण में सेंध लगाने की कोशिश

वही पप्पू यादव अकेले ऐसे निर्दलीय नेता नहीं है जिन्होंने अपनी उम्मीदवारी से दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है. कई और ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपनी उम्मीदवारी से एनडीए (NDA) और INDIA महागठबंधन के उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ा रखी है. वही झंझारपुर लोकसभा सीट से बसपा (BSP) के टिकट पर गुलाब यादव ने महागठबंधन के उम्मीदवार की बेचैनी बढ़ा रखी है और आरजेडी (RJD) के MY समीकरण में सेंघ लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

बिहार में बढ़ी प्रदीप सिंह की परेशानी

वहीं अररिया में शत्रुघ्न मंडल के निर्दलीय मैदान में उतरने से एनडीए (NDA) उम्मीदवार प्रदीप सिंह की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं सीवान में हीना शहाब चुनावी मैदान में है जिसने INDIA महागठबंधन और एनडीए (NDA) दोनों के जातीय समीकरण में सेंघ लगा रखी है और मुक़ाबला त्रिकोणीय बना लड़ाई रोमांचक बना रखा है.

वहीं महाराजगंज में रणधीर सिंह भी निर्दलीय चुनावी मैदान में है जो आरजेडी (RJD) से टिकट लेना चाहते थे. लेकिन, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congres) उम्मीदवार की बेचैनी बढ़ा रखी है.

भोजपूरी पावर स्टार पवन सिंह को लेकर भी हलचल तेज

वहीं सबसे ज्यादा चर्चित निर्दलीय उम्मीदवार काराकाट से भोजपूरी सिंगर और ऐक्टर पवन सिंह है जिनके चुनाव मैदान में उतरने से सियासी हलचल काफी तेज है जो बीजेपी से टिकट चाहते थे. लेकिन, जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय ही ताल ठोक दिया है और उपेन्द्र कुशवाहा को रातों की नीद उड़ा कर रखा है. और वहीं बक्सर सीट भी काफी चर्चा में है, जहां से मौजूदा सांसद अश्वनी चौबे का टिकट कट गया और उनके जगह बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने मिथिलेश तिवारी को चुनावी रन में उतारा है जबकि रेस में आईपीएस की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने की इच्छा पाले हुए आनंद मिश्रा भी है जो बीजेपी से टिकट चाहते थे लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने भी निर्दलीय ही मैदान में उतर बीजेपी की परेशानी को बढ़ा रखी है.

बिहार
भोजपूरी सिंगर और ऐक्टर पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार

अरुण कुमार भी मैदान में

वहीं जहानाबाद से बसपा (BSP) के टिकट पर अरुण कुमार मैदान में है जो एलजेपी आर (LJP -R) से टिकट चाहते थे. लेकिन, जब टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ कर बसपा (BSP) में शामिल हो गए और मैदान में सबकी परेशानी बड़ा दिया है. इसके अलावा भी अभी और कुछ नाम है जो निर्दलीय मैदान में उतरने की कोशिश में लगे हुए है, जो एनडीए (NDA) या INDIA महागठबंधन उम्मीदवार की बेचैनी बढ़ा सकते हैं.

देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि जितने भी बागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है और कितना डेमेज करते है एनडीए और इंडिया गठबन्धन को.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *