दिल्ली

Weather Updates : दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ एक बार फिर से कोहरे का कहर और कोहरे ने चादर फैला दिया है. आज सुबह (15 जनवरी) धुंध ने देश की राजधानी सहित उत्तर भारत के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. यानी दिल्ली-NCR के लोगों पर ठंड और कोहरे का डबल अटैक हो रहा है.

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि विजिबिलिटी बिलकुल जीरो हो गई है. कार चालकों को तो सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है. गाड़ियां सड़कों पर रेंगती हुई नजर आ रही हैं. घने कोहरे के कारण सभी वाहन चालकों को इमरजेंसी लाइट जलाकर गाड़ी चलाना पड़ रहा है.

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी बेहद ही कम है. यहां सुबह 6.30 बजे विजिबिलिटी करीब 100 मीटर दर्ज की गई थी. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 300 मीटर थी और एक घंटे बाद 200 मीटर कम हो गई है. यानी थोड़े समय के बाद यहां विजिबिलिटी और भी कम हो सकती है. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ाने भी प्रभावित हो सकती हैं.

दिल्ली

दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा भी कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. वही बताया जा रहा है कि इस वक्त यहां तीन किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है, जिसके कारण कोहरे का असर आज काफी देर तक रहने की आशंका जताया गया है.

9 शहरों में जीरो विजिबिलिटी

दिल्ली

कोहरे के साथ-साथ दिल्ली-NCR में ठंड ने भी फिर से जोर पकड़ लिया है. आज दिल्ली-NCR का न्यूनतम तापमान 7°C दर्ज किया गया है. इस बढ़ती ठंड के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वही पहाड़ों से चली आ रही सर्दीली हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में शीतलहर ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विभाग ने आज घने कोहरे के साथ-साथ हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. शाम के समय आज राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश भी हो सकती है.

उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वही IMD के मुताबिक राज्य में 16 जनवरी को मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना जताया है, जिसमें 2500 मीटर से नीचे के कुछ इलाकों, तलहटी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. राज्यभर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताया गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताया जा रहा है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बनेरहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *