AVN News Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी ) के अनुसार, फिलहाल कुछ दिनों तक ठंड से राहत कोई मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दो दिनों के लिए सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है.

पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम बदस्तूर जारी है. घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें खूब बढ़ा दी हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ओर शीतलहर पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सीजन का सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया , जो कि 3.3 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के कोई भी आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. IMD ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दो दिनों के लिए सर्दी का रेड अलर्ट भी जारी किया है.

देश की राजधानी
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा

देश के मौसम का हाल

स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में गंभीर ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों और पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बदस्तूर रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा यानी कुहासा छा सकता है. वहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है.

17 और 18 जनवरी को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में और 18 जनवरी को उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है.

देश की राजधानी दिल्ली का मौसम

पूरे दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का सितम बदस्तूर जारी है. घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बनी रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान रहेगा. देश की राजधानी दिल्ली में 17 और 18 जनवरी को घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की पूरी संभावना जताई गई है. घने कोहरे के चलते ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी यानी हिमपात के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

देश की राजधानी
देश की राजधानी में कोहरे की कहर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *