AVN News Desk;Brijendra Chaudhary Resignation: हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की चर्चा है. उन्होंने ट्वीट यानी एक्स पर पोस्ट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह बेटे बृजेंद्र चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर उनसे मुलाकात भी की है. इससे उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात हो रही है.

हरियाणा
हिसार बीजेपी सांसद बृजेंद्र चौधरी

हरियाणा लोकसभा चुनाव से पहले थामा कांग्रेस का हाथ

2019 के लोकसभा चुनाव में बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिलाया था। जानकारी के अनुसार बृजेंद्र सिंह बीजेपी की टिकट कटने की संभावना मानी जा रही थी। जजपा के साथ गठबंधन जारी रखने पर बीरेंद्र और बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने का एलान किया था। बीजेपी ने जजपा को एनडीए में शामिल किया है। बीजेपी ने हरियाणा में जजपा के साथ सीट को लेकर कोई एलान नहीं किया है।

बीजेपी की टिकट को लेकर कोर कमेटी की एक बैठक रविवार देर शाम होने की संभावना है। इसमें बीजेपी कुछ सीट पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है। सूत्रों के अनुसार बृजेंद्र सिंह सीट को लेकर आश्वस्त नहीं थे। भाजपा के आंतरिक सर्वे में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद हिसार लोकसभा से पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ,पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई , डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को उतारने की तैयारी चल रही थी।

10 साल बाद कांग्रेस पार्टी में वापसी

बीरेंद्र सिंह ने 2014 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। इसके बाद बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य बनाकर उन्हें केंद्रीय इस्पात मंत्री बनाया था। उनकी पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से विधायक बनाया है। 2019 में बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा सीट पर उतारा गया था। अब दस साल बाद बीरेंद्र सिंह का परिवार कांग्रेस पार्टी में वापसी कर रहा है।

पिछले तीन महीने में बीरेंद्र सिंह की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ तीन मुलाकात हुई है। इसके बाद सियासी गलियारों में बीरेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गई थी।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *