प्रधानमंत्री

AVN News Desk New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम के दौरान करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का आज शिलान्यास भी करेंगे। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत ये सभी सुविधाएं गुजरात के धोलेरा, साणंद और असम के मोरीगांव में भी स्थापित की जाएंगी। इस अवसर पर वह देशभर के युवाओं को भी संबोधित करने वाले है। कार्यक्रम में 1814 संस्थानों के छात्र भाग लेंगे, जिनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, आईआईएससी और अन्य शीर्ष संस्थान शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेमीकंडक्टर उद्योग का शिलान्यास करेंगे

आप को बता दें, भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग में अग्रणी बनाने के लिए ही सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई के लिए केन्द्र सरकार ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन की स्थापना की है। इन सभी परियोजनाओं से सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम काफी मजबूत होगा। ये इकाइयां सेमीकंडक्टर उद्योग में हजारों युवाओं को रोजगार भी प्रदान करेंगी। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देंगी।

धोलेरा में स्थापित होगा देश का पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब

भारत में सभी सेमीकंडक्टर फैब्स की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर) में सेमीकंडक्टर निर्माण की सुविधा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा स्थापित भी की जाएगी। यह देश का पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब भी होगा, इस परियोजना पर 91,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश भी होगा।

प्रधानमंत्री
टाटा सेमीकंडक्टर

असम (Assam ) के मोरीगांव में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) सुविधा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) द्वारा सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (ATMP) के लिए संशोधित योजना के तहत ही स्थापित की जाएगी। इस पर कुल निवेश लगभग 27,000 करोड़ रुपये का होगा। इसी तरह सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा साणंद में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट की (OSAT) सुविधा भी स्थापित की जाएगी। इस पर कुल निवेश लगभग 7,500 करोड़ रुपये होगा।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *