AVN News Desk New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि 2,200 से अधिक एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष की रैली का हिस्सा होंगे। रैली में ‘अमृत काल की एनसीसी’ थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें सभी युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी कार्यालय ने कहा
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच और देश के विभिन्न हिस्सों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी एनसीसी प्रधानमंत्री रैली में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगी।
गणतंत्र दिवस के इस मौके पर इस साल कुल 2,274 कैडेट दिल्ली में एनसीसी (NCC) गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा हैं। इस साल एनसीसी (NCC) आर-डे कैंप का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ द्वारा किया गया था। आज एनसीसी शिविर प्रधानमंत्री रैली के साथ इसका समापन होगा। इस साल के एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के लिए 2,274 कैडेट में 907 लड़कियां भी शामिल हैं। इन कैडेटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के 122 के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों के 177 कैडेट भी शामिल हैं। इसके अलावा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 25 मित्र देशों के कैडेट और मित्र देशों के अधिकारी भी भाग ले रहे।