PM Modi Oath ceremony Live: पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. और वही मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ है. नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. वही उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में उनके अलावा 30 मंत्री अब तक शामिल हुए हैं.
पीएम शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे भी हुए शामिल
पीएम शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला था। मल्लिकार्जुन खड़गे भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल हुए हैं.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा लिया.
ओडिशा से बीजेपी नेता जुएल ओरम ने ली शपथ
ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जुएल ओरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. 63 वर्षीय ओरम ने इससे पहले मई 2014 से मई 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जनजातीय मामलों के प्रभारी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्होंने 2012 से 2014 तक भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, 2009 से 2011 तक ओडिशा राज्य पार्टी अध्यक्ष और 2006 से 2009 तक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पदों पर कार्य किया. 2024 के संसदीय चुनावों में ओरम को ओडिशा के सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजेडी) के उम्मीदवार और भारत के पूर्व हॉकी कप्तान दिलीप तिर्की के खिलाफ मैदान में उतारा गया था, जुएल ओरम 1,38,808 मतों के अंतर से सीट जीती. ओरम 1998 से 2019 के बीच पांच बार जीत चुके हैं.
अनुप्रिया पटेल, रामदास अठावले शांतनु ठाकुर सहित इन नेताओं ने ली शपथ
मोदी 3.0 में भाजपा नेता अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. अनुप्रिया पटेल के अलावा, भाजपा नेता शांतनु ठाकुर, बी.एल. वर्मा, रामदास अठावले, शोभा करंदलाजे, पंकज चौधरी, एस.पी. सिंह बघेल, भाजपा नेता कृष्ण पाल और कीर्ति वर्धन सिंह ने एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.
बीजेपी के सहयोगी दलों के इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी के सहयोगी दलों में मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी शामिल थे. कुमारस्वामी, मांझी, राजीव रंजन सिंह, राम मोहन नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में तीसरी बार जीत दर्ज की है.

TDP के राम मोहन नायडू ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के रूप में ली शपथ
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में मंत्री के रूप में शपथ ली. आंध्र के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से टीडीपी सांसद मोदी कैबिनेट 3.0 में अब तक के सबसे युवा मंत्री हैं. टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के बेटे राममोहन नायडू 36 साल के हैं. वही तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू 2014 से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. और राम मोहन नायडू ने एनडीए गठबंधन में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनकर अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके पिता येरन नायडू 1996 में 39 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे.
राम मोहन नायडू टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे और निवर्तमान लोकसभा में पार्टी के नेता थे. सांसद के तौर पर उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें 2020 में संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यहां देखिए पूरी लिस्ट
1. नरेंद्र मोदी
2. राजनाथ सिंह
3. अमित शाह
4. नितिन गडकरी
5. जेपी नड्डा
6. शिवराज सिंह
7. निर्मला सीतरमण
8. एस जयशंकर
9. मनोहर लाल खट्टर
10. एचडी कुमारस्वामी
11. पीयूष गोयल
12. धर्मेंद्र प्रधान
13. जीतनारम मांझी
14. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
15. सर्वानंद सोनेवाल
16. डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
17. राम मोहन नायडू
18. प्रह्लाद जोशी
19. जुएल ओरांव
20. गिरिराज सिंह
21. अश्विनी वैष्णव
22. ज्योतिरादित्य सिंधिया
23. भूपेंद्र यादव
24. गजेंद्र सिंह शेखावत
25. अन्नपूर्णा देवी
26. किरण रिजिजू
27. हरदीप पुरी
28. मनसुख मांडविया
29. जी किशन रेड्डी
30. चिराग पासवान
31. सीआर पाटिल