AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव का अभी रिज़ल्ट भी नहीं आया ,अभी तो चुनाव बीतते ही उपभोक्ताओं पर महंगाई की जोरदार मार पड़ी है। आज मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इसके पहले अमूल ने अपने दूध के दामों में 2 रूपे बढ़ोतरी की थी। पिछले हफ्ते ही एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरों में पांच फीसदी की वृद्धि कर दी थी, जिससे आम उपभोक्ताओं का सफर महंगा हो गया था। अब माना जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे उपभोक्ताओं पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ सकती है।

लोकसभा चुनाव बीतते ही महंगाई की जोरदार मार

वही मदर डेयरी ने आज नए मूल्य जारी करते हुए बताया है कि टोंड दूध अब 54 रुपये प्रति लीटर की बजाय 56 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। गाय का दूध भी अब 56 रुपये प्रति लीटर की बजाय 58 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। फुल क्रीम दूध अब 66 रुपये प्रति लीटर की बजाय 68 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध अब 70 रुपये की बजाय 72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

आलू-टमाटर और अन्य सब्जियां भी महंगी

इस सीजन में टमाटर और गर्मी में आने वाली सभी सब्जियां अपेक्षाकृत कम दामों पर मिलती थीं, लेकिन इस बार सब्जियों के दामों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। वही आलू के कम उत्पादन का सीधा असर अब इस सबसे प्रमुख सब्जी पर पड़ी है। आलू 30-35 रुपये में मिल रहा है, तो वही टमाटर भी 30 से 40 रुपये किलो में मिल रहा है। दूसरी सब्जियां भी महंगी हुई हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

लोकसभा

दाल के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि

अरहर दाल के मूल्य में पिछले 15 दिनों के बीच में 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की वृद्धि हुई है। खुले बाजार में सबसे कम कीमत वाली अरहर दाल का मूल्य भी अब 170 रुपये प्रति किलो के करीब है। यदि बेहतर क्वॉलिटी की दाल लेते हैं, तो यह 200 रुपये प्रति किलो या इससे ज्यादा पर बिक रही है। इस तरह आम उपभोक्ताओं के लिए दाल-दूध, सब्जी हर आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी है। कल लोकसभा चुनावों का रिज़ल्ट आएगा अगर सरकार बदली तो ठीक नहीं तो जनता सरकार को कोश नही सकती, क्योंकि इस चुनाव में मौजूदा सरकार का मुख्य मुद्दा महगाई और बेरोजगारी नहीं था , यहां तो लोग हिंदू और मुस्लिम के नाम पर वोट दिया है तो जनता को अब भुगतना पड़ेगा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *