AVN News Desk: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में तो आज (रविवार), 24 दिसंबर को भयंकर कोहरा छाया हुआ है. अमृतसर, गंगानगर और चूरू में सुबह 6 बजे के करीब जीरो विजिबिलिटी तक दर्ज की गई है.

आप को बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी कोहरे का खुब असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की पूरी संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 26 दिसंबर तक घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली के मौसम की बात

दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में आज यानी रविवार, 24 दिसंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना जताया है.
वहीं, दिसंबर महीने में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, ठंड बढ़ने के पूरी आसार हैं. दिसंबर की आखिरी दिनों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है.

दिल्ली

Delhi Weather Forecast IMD Updates

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो इन दिनों ठंड में काफी इजाफा हो रहा है. साथ ही कोहरे ने भी आम जनता की मुसीबतें को बढ़ा दी हैं. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की पूरी संभावना है. हालांकि, जैसे जैसे दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 25 दिसंबर को कहीं-कहीं घना कोहरे के चलते दृश्यता यानी विजिबिलिटी 50 मीटर से 200 मीटर तक रहने की पूरी संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले 2 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है. जबकि 24 दिसंबर को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के आसार जताई हैं. पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *