एवीएन न्यूज रूम नई दिल्ली: शिव शक्ति कलर्स टीवी पर आने वाला हिंदी भाषा का पौराणिक टीवी सीरियल है। इस धारावाहिक में राम यशवर्धन और सुभा राजपूत मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस लोकप्रिय शो को स्वास्तिक प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है। इन सब के बीच आज हम एक ऐसे बहुमुखी अभिनेता की बात करेंगे जो अभी छोटे परदे से लेकर बड़े परदे पर सुपर हिट धारावाहिक में और फिल्म ग़दर 2 में एक अहम भूमिका निभाने पर काफी सुर्खियां बटोरने के बाद अब एक और सीरीयल में भी नज़र आ रहे है. सीरियल यानी छोटे परदे पर रोल पाना इतना आसान नहीं है मगर आप मैं काबिलियत है तो सब पॉसिबल है ।
मृत्युंजय का बचपन और सपना
आज हम बात करने वाले हैं मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी का और इनका जन्म तो बिहार के नालंदा जिला में एक छोटा सा कस्बा है पेशोर और इसी ग्राम मैं मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी का जन्म हुआ। जन्म के कुछ साल बाद उनके माता पिता देश की राजधानी दिल्ली की तरफ पलायन करते है । और दिल्ली में मेरी उनसे मुलाकात हुई और बचपन की दोस्ती आज तक कायम है और मुझे भी ऐसे कलाकार के साथ बचपन साझा करने और स्कूल में दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का अवसर मिला ।
वैसे मैं आप को एक बात बता दूं कि मृत्युंजय कभी एक्टर और एक्टिंग के बारे मे कभी सोचते भी नहीं थे । वो तो क्रिकेटर बनना चाहते थे अक्सर हम साथ में क्रिकेट खेला करते थे, फिर उनकी जिन्दगी ने एक ऐसा मोड़ लिया और अपने पैशन और इंडिया खेलने का सपना देखने वाले ने हीरो यानी एक्टर बनने की ठानी और कई वर्ष तक थियेटर में अभिनय की छोटी छोटी बारीकियों को सीख करके अपना एक मुकाम हासिल किया ।
यह वास्तव में उस परिवार और मेरे लिए बहुत ही गर्व भरा क्षण है । वही अभी शिव शक्ति धारावाहिक में काम कर रहे हे । और बहुत सुर्खियां बटोर रहे है। उनका क़िरदार काफी महत्वपूर्ण और दमदार है। वह मायावी निकुम्भ का बहुचर्चित और दमदार अभिनय निभा कर दर्शको की वाहवाही बटोरी है।
और उन्होंने “राहुल मिश्रा” कास्टिंग डायरेक्टर को धन्यवाद दिया ।
वैसे तो मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी बहुत सारे टीवी सीरियल्स जैसे “कुंडली भाग्य, राधा कृष्णा, परम अवतार श्री कृष्ण” जैसे लगभग 80 से भी ज्यादा टीवी सीरियल्स मैं काम कर चुके है और उनके शानदार अभिनय के दम पर उनको गदर 2 में अपना हुनर दिखाने का मोका मिला और उनके शानदार अभिनय को देख कर राहुल मिश्रा ने उन्हें शिव शक्ति धारावाहिक मैं काम करने के लिए कास्ट किया।