क्या आपने कभी सोचा है, “शेयर बाज़ार कैसे चलता है? (How Works Share Market ?)”  हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आऐ हो। आज हम इसकी जानकारी इस पोस्ट के ज़रिए आपको शेयर बाज़ार (Share Market) कैसे चलता है?  इसके बारे में समझाने की कोशिश करेंगे।

“शेयर बाज़ार कैसे चलता है? – जाने हिन्दी में..”

शेयर बाज़ार कैसे चलता है? – How Works Share Market In Hindi  || Share baazaar kaise chalata hai?||

शेयर मार्केट कैसे चलता है, ये सवाल हर नए निवेशक के मन में होता है। अब हम आपको बताते हैं कि शेयर मार्केट असल में काम कैसे करता है। शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर कंपनियां वा शेयर होल्डर अपने शेयर बेचते हैं और निवेशक उन शेयरों को खरीदते हैं, जिनसे दोनों को लाभ कमाने का मौका होता है। ये पूरा परिक्रिया (प्रोसेस) ऑनलाइन होता है, जिसके कारण आप अपने घर बैठे ही शेयर खरीदे और बेच सकते हैं।

ये भी पढ़े : शेयर मार्केट कैसे सीखे ?| How to learn share market trading in hindi ?

शेयर बाज़ार कैसे चलता है?

शेयर बाजार में दो भाग होते हैं – प्राथमिक बाजार और द्वितीयक बाजार (primary market and secondary market)

प्राइमरी मार्केट : प्राइमरी मार्केट में नई कंपनियां अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती हैं, जिस आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) कहते हैं। जब निवेशक शेयरों को खरीदते हैं, कंपनी को पैसे मिलते हैं।

द्वितीयक बाजार : द्वितीयक बाजार में पहले से खरीदे गए शेयर का लेन-देन होता है, जिस्मे निवेशक एक दूसरे से शेयर खरीदे और बेच सकते हैं।

शेयर बाजार को समझने के लिए, आपको शेयर बाजार (शेयर मार्केट) के मुख्य सूचकांक जैसे BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी के बारे में जानना पड़ेगा। ये इंडेक्स मार्केट की ओवरऑल परफॉर्मेंस को दिखाते हैं। इसके अलावा, तकनीकी विश्लेषण और मौलिक विश्लेषण भी सीखें, जिससे आप बेहतर निवेश के लिए निर्णय ले सकेंगे।

शेयर मार्केट में कदम रखने से पहले, एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी हैं नही है तो जरूर खोलें डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट। ये खाते आपके शेयर को डिजिटल रूप में सम्भालने और ट्रेडिंग करने में मदद करते हैं। आजकल के समय में, बहुत से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं, जिसके माध्यम से आप आसनी से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।

अंत में, हम यही कहना चाहेंगे कि शेयर मार्केट कैसे चलता है समझने के बाद ही आप अपने पैसे का निवेश करें। सही जानकारी, सही मार्केट रिसर्च, और सब्र के साथ, आप शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन, हमेशा याद रखने की शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा होता है, इसमें आप अपनी जोखिम लेने की क्षमता को ध्यान में रख कर ही शेयर मार्केट में निवेश करें।

ये  भी पढ़े : Business Idea: शुरू करें पानी का बिजनेस कमाए उम्मीद से भी ज्यादा, पानी का सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस..

Disclaimer :- यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। शेयर बाज़ार कैसे चलता है?” यह आर्टिकल व लेख या प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।||

“मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख शेयर बाज़ार कैसे चलता है?जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को शेयर बाज़ार (share Market) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP

Edited by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *