शेयर मार्केट कैसे सीखे ? How to learn share market trading in hindi
सभी को जल्दी अमीर बनने का का बहुत ही ज्यादा शौक होता है। इसलिए शायद वो सभी ऐसे ही जल्दी और आसान तरीकों के तलाश में रहते हैं जो की उन्हें कम समय में अमीर बना दें।
ऐसे में सभी को शेयर मार्किट ऐसा ही एक तकनीक लगता है जहाँ से वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। इसलिए वो अक्सर ऐसे शेयर मार्किट टिप्स हिंदी (Share Market Tips in Hindi) की तलाश में रहते हैं जो की जल्दी से इस्तमाल करके अधिक प्रॉफिट कमाए और अमीर बन सकें। तो चलिए ऐसे ही कुछ share market tips के विषय में जानते हैं जिन्हें की सभी सुरबती निवेशक (beginning investors) को निश्चित रूप से जानना चाहिए। यहाँ से आप शेयर मार्केट सिख सकते हैं।
1. Share Market पहले सीखें तभी आगे बढ़ें
कोई भी नया काम आप शुरू करना चाहते हो या नया काम मे अपना हाथ आजमाने से पहले आपको उस काम को पहले सही तरीके से जानना होता है। जानने के लिए आपको पढाई करनी होती है।
ऐसे में Share Market को भी पहले आपको सीखना होता है share Market को जानना होगा तभी आप share Market अपना पैसा निवेश (invest) करें। बिना Share Market का ज्ञान प्राप्त किये आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
2. अपना रिसर्च खुद करें
रिसर्च का नाम सुनते ही बहुत से लोग इससे दूर भागते हैं। लेकिन शेयर मार्किट के सन्दर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्यूंकि ये रिसर्च ही है जो की आपको शेयर मार्किट (share Market) में सफल बना सकता है। वहीँ आपको बहुत से TV channels में कई market experts मिल जायेंगे जो की आपको शेयर्स की जानकारी (knowledge) दे रहे होते हैं। वैसे हो सकता है की उनकी कुछ बातें सही भी हों लेकिन यदि वो इतने ही आसानी से अगर शेयर की कीमतों को अनुमान (predict) कर पाते तो वो अपने घर बैठे ही पैसे कमा रहे होते।
3. लम्बी अवधि का लक्ष्य तय (Long-Term Goals Set) करें
ये बात अच्छी तरीके से समझ लें की वो चाहे कोई भी निवेश (investment) क्यूँ न हो सभी निवेश लम्बी अवधि (investment long terms) में ही बढ़िया परिणाम (result) प्रदान करते हैं। ऐसे में आपको भी शेयर मार्केट में यदि निवेश (investment) करना है तब उसे लम्बी अवधि (long term) मानकर ही करें तभी आपको इसमें लाभ (profit) हो सकत है।
4. अपने Risk Tolerance को समझें
यहाँ Risk Tolerance का अर्थ है की सभी की अपना रिस्क लेने का एक सीमा होता है जिसके अंतर्गत ही रिस्क लिया जाता है। कई लोगो को फर्क नहीं पड़ता की उनका कितना loss हो या profit। ऐसे में share market थोडा रिस्की होता है इसलिए इसमें उतना ही निवेश करें जितनी की रिस्क आप उठा सकें। क्यूंकि यदि आप ज्यादा लोस करते है तो आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता है। आप कितना रिस्क ले सकते हो उसके के हिसाब से अपनी portfolio तैयार करें।
5. Research और Planning करें
आप किसी भी फील्ड से क्यूँ न हो सभी में अच्छी research और planning की काफी ज्यादा महत्व वा आवश्यकता होती है। क्यूंकि long term के success में यही research और planning ही आपको सबसे ज्यादा काम आती है। वहीँ शेयर का सही चयन करने के दौरान उन्हें अच्छे तरीके से research करें। जिससे आपको बाद में पछताना न पड़े।
6. अपने Emotions को Control करें
Share Market में ऐसा बहुत बार होता है की आप अपना emotion खो बैठते हैं जिसके चलते हैं आपको काफी नुकशान भी हो सकता है। इन सभी चीज़ों से दूर रहने के लिए आपको अपने emotion को control करना सीखना होगा तभी जाकर आप एक अच्छे निवेशक बन सकते हैं। इससे आपको प्रॉफिट या लोस दोनों में से कोई एक हो सकता है।
7. Basics को पहले समझे
सभी subjects के तरह ही Share Market के भी कुछ basics होते हैं, जिन्हें की सभी निवेशकों को जरुर समझना चाहिए। इसलिए शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आपको इसके सभी basics से पूरी तरह से अवगत होना चाहिए। ऐसा करने पर ही आप अपने निवेशक (investment) में सफल बन सकते हैं।
8. अलग – अलग कंपनी के शेयर में करें निवेश (Investments) करे
आपको भी दुसरे सफल निवेशकों (investors) के तरह ही अपने निवेश (investments) को अलग – अलग कंपनी के शेयर मे निवेश करने की आवश्कता होती है। वो कहते हैं न की आपको अपने सभी अंडे को एक ही बर्तन में नहीं रखने चाहिए क्यूंकि अगर कुछ घटना घटी तो ऐसे में आपको अपने सभी अंडे से हाथ धोना पड़ सकता है।
समान निवेश (Investment) में भी ये नियम (rule) लागु होती है। आपको अपने सभी पैसे एक ही शेयर में निवेश नहीं करनी चाहिए। बल्कि अपने portfolio में अलग अलग category के shares को रखना चाहिए जिससे आपके निवेश (investment) का रिस्क बट जाये यानी की एक कंपनी का शेयर गिर रहा हो और बहि अपके Portfolio मे किसी और कंपनी का शेयर होगा और बढ़ेगा तो इससे आपका लोस कवर हो जायेगा वहीँ ऐसे में आप अपने रिस्क को भी कम कर सकते हैं।
9. अच्छी Companies के Shares पर अपना निवेश (Investments) करें
किसी के बहकावे में कभी मत आईये। आपको हमेशा उन companies के shares में निवेश (investment) करनी चाहिए जिसे आप अच्छी तरह से समझते हैं और उनके products का इस्तमाल करते हों।
|| मुझे उम्मीद है की आपको आर्टिकल (आलेख ) यह लेख ” शेयर मार्केट कैसे सीखे ? – how-to-learn-share-market-trading-in-hindi “
जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को शेयर बाज़ार (share Market) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।|
Note:
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By: KP
Edited by: KP