Business idea : एक ऐसा पेड़ 80 साल तक देता है फल, कम लागत और अधिक मुनाफा, शुरू करें यह बिजनेस

Business idea : एक ऐसा पेड़ 80 साल तक देता है फल, कम लागत और अधिक मुनाफा, शुरू करें यह बिजनेस।

अगर आप भी अपने काम से बोर हो गए हैं और साइड बिजनेस के तौर पर कुछ नया शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आईडिया दे रहे हैं. आप नारियल के पेड़ लगा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. नारियल का पेड़ औसतन 80 वर्षों तक हरे-भरे रहते हैं और फल देते हैं, ऐसे में अगर आप बरहा नारियल का पेड़ लगा लें तो लंबे समय तक आपकी कमाई होती रहेगी.

हमारे देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे भारत में नारियल की डिमांड रहती हैं. नारियल का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों से लेकर बीमारियों में भी होता है. भारत नारियल में भारत दुनिया में नंबर एक पर है. भारत में 21 राज्यों में नारियल की खेती होती हैं. नारियल हमरे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसका पानी बहुत पौष्टिक होता है और साथ ही बहुत स्वादिष्ट भी होता है. इसके अलावा नारियल का पानी से लेकर (गिरी) गूदा, मलाई और छिलके तक सब काम मे आते हैं और इन सब से कमाई की जा सकती है. अगर आप भी नायरिल की खेती कर के लाभ कमाना चाहते हों तो हम बता रहे हैं नारियल की खेती के तरीके के बारे में.

नारियल के पेड़ से होती है खूब कमाई:

नारियल का फल हमारे लिऐ बहुत फायदेमंद होता है. इसका पानी बहुत पौष्टिक होता है. इसके अलावा नारियल का पानी से लेकर (गिरी) गूदा, मलाई और छिलके तक सब काम में आते हैं और इन सब से खूब कमाई की जा सकती है. नारियल के पेड़ का प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी रूप में उपयोग मे लाया जाता है. नारियल एक ऐसा फल है, जिससे की आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

सबसे अच्छी बात ये है कि नारियल की खेती में किसी भी प्रकार की कीटनाशक और महंगे खाद की आवश्यकता नहीं होती. लेकिन, एरियोफाइड और सफेद कीड़े नारियल के पौधों को नुकसान पहुंचात हैं. इसलिए किसानों भाइयों को इसका भी ध्यान रखना होता है. पानी की पूर्ति भी बारिश के पानी से पूरी हो जाती है. साथ ही खेत के किनारे पर नारियल के पेड़ लगाकर आप उसी खेत के अंदर दूसरे फसल भी उगाए जा सकते हैं और  उन फसल से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. 

कैसी मिट्टी में कर सकते हैं खेती: 

नारियल के फलों को पकने के लिए सामान्य तापमान और गर्म मौसम की आवश्यकता होती है. नारियल की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी को सबसे  उपयोगी माना जाता है. काली और पथरीली जमीन में इसकी खेती नहीं की जा सकती. 

Business idea : एक ऐसा पेड़ 80 साल तक देता है फल, कम लागत और अधिक मुनाफा, शुरू करें यह बिजनेस

कितने प्रकार के होते हैं नारियल :

देश में नारियल की वैसे तो कई प्रकार की प्रजाति हैं लेकिन मुख्य रूप से तीन प्रकार की ही प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें लंबी, बौनी और संकर प्रजाति शामिल है. लम्बी प्रजाति के नारियल आकार में सबसे बड़े होते हैं और इनकी उम्र भी सबसे अधिक होती है. यही नहीं, इन्हें परम्परागत से हटकर गैर-परम्परागत तरीको इन क्षेत्रों में आसानी से उगाया जा सकता है. बौनी प्रजाति के नारियल की उम्र लंबे नारियल के मुकाबले छोटी और आकार भी छोटा होता है. बौने नारियल के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. साथ ही इसकी देखभाल की ज्यादा आवश्यकता होती है. संकर प्रजाति के नारियल को लंबी और बौनी प्रजाति के संकरण से तैयार किया गया है. माना जाता है कि इस प्रजाति के नारियल की देखभाल की जाए तो ये ज्यादा संख्या में नारियल की पैदावार हो सकती है. 

कैसे करें नारियल की खेती ?:

आमतौर पर 9 से 12 महीने पुराने नारियल के पौधे रोपने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं. किसानों भाइयों को ऐसी पौध चुननी चाहिए जिनमें 6-8 पत्तियां हों. नारियल के पौधों को हम 15 से 20 फीट की दूरी पर लगा सकते हैं. जून महा से सितंबर महा के बीच नारियल के पौधे लगाए जा सकते हैं. नारियल के पौधे लगाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि पेड़ की जड़ के पास पानी का इकठ्ठा ना हो. बरसात के मौसम के बाद नारियल के पौधे लगाना काफी लाभकारी होता है. नारियल के पौधे लगाने से पहले उनकी जगह को चिन्हित करें जहा पर नारियल का पेड़ लगाना है और वहां गड्ढ़ा बनाकर उसमें गोबर की खाद या कंपोस्ट डालकर छोड़ दें. कुछ दिनों बाद वहां पर नारियल का पौधा लगा दें. नारियल के पौधों की जड़ में शुरुआत में हल्की नमी की आवश्यकता होती है. गर्मी में तीन दिन पर और सर्दी में सप्ताह में 1 दिन सिंचाई की आवश्यकता होती है. शुरुआती 3 से 4 साल तक नारियल के पौधों की देखभाल की आवश्यकता होती है. नारियल का पौधा 4 साल में फल देने लगता है. ऐसे में आप कम लागत कम समय देकर नारियल की खेती कर लंबे समय तक अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. 

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख ”business-idea-एक-ऐसा-पेड़-80-साल-तक-देता-है,  कम लागत और अधिक मुनाफा, शुरू करें यह बिजनेस- जाने कैसे″ जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को बिज़नेस (Business ) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।|

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By : KP

Edited  by : KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *