AVN News,Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: देशभर में आज (सोमवार) को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. वही इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर 17 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. और चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से पांच सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान होगा. और इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 5 में से 1 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.
देशभर में आज इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता
इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे. वही इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. और वही चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में होंगी. दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं.
Election updates: CM मोहन यादव ने उज्जैन में किया मतदान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन शहर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान भी दिखाया.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav casts his vote at a polling station in Ujjain. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FxzdPbdYja
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election News: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के केतुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने TMC कार्यकर्ता की हत्या कर दी. पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम इलाके में एक टीएमसी कार्यकर्ता मिंटू शेख पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर क्रूड बम फेंक दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शेख अपने घर वापस जा रहे थे. और उसी समय बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
Lok Sabha Election 2024: मतदान के बाद ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान के बाद कहा,’होगा कि लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं. लोग अल्पसंख्यक समुदाय पर पीएम मोदी के दिए गए बयानों से सहमत नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने अग्निवीर के साथ जो किया है, अब वह सत्ता में आने के बाद BSF, सीआरपीएफ, आरपीएफ और एसएसपी के साथ भी करेंगे.’ ओवैसी ने आगे कहा,’हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता, जैसा 5 साल पहले था. चुनौतियां अलग हैं. मुद्दे अलग हैं. और यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है. लोगों की एक अलग समझ है कि वे देश के लिए क्या चाहते हैं. सभी चुनावों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव. हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से ही लेना चाहिए.’
#WATCH | Telangana: AIMIM candidate from Hyderabad, Asaduddin Owaisi shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Hyderabad. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/aEg4psMI8A
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024: जूनियर NTR ने जुबली हिल्स में डाला वोट
तेलंगाना के हैदराबाद में एक्टर जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और इसके बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया.
#WATCH | Telangana: Actor Jr NTR, along with his family, shows the indelible ink mark on his finger after voting at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/G7c4HpWhnG
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election news: हैदराबाद में वोट डालने पहुंची माधवी लता
तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि माधवी लता का मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है.
Election updates: अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में डाला वोट
साउथ सुपर स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन तेलंगाना के हैदराबाद में अपना वोट डालने पहुंचे थे. और उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/9yLyk93CdH
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Election updates: INDIA ब्लॉक की प्रत्याशी जोबा मांझी ने किया मतदान
झारखंड के सिंहभूम से INDIA ब्लॉक की लोकसभा प्रत्याशी जोबा मांझी ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की. मतदान के साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की.
Lok Sabha Election 2024: मुख्य्मंत्री योगी ने की मतदान की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,’सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘विरासत और विकास’ के लिए, देश की ‘सुरक्षा व सम्मान’ के लिए, ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
Election Updates: बिहार के मुंगेर में पीठासीन पदाधिकारी की मौत
वही बिहार के मुंगेर में मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी की मौत की बात सामने आई है. और बताया जा रहा है कि मुंगेर की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पीठासीन पदाधिकारी की मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी.