AVN News Desk New Delhi: राजधानी में लोकसभा चुनाव में उतरे कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में से मनोज तिवारी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं, पढ़ाई के मामले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार सबसे आगे हैं। मनोज तिवारी की कुल संपत्ति 28.05 करोड़ रुपये है। नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि वे गाने गाकर, अभिनय और सांसद के तौर पर आय अर्जित करते हैं। वहीं, कन्हैया के पास कुल चल-अचल संपत्ति 10.72 लाख रुपये है। कन्हैया कुमार ने जेएनयू (JNU) से एमफिल (MPhil) और डीफिल (DPhil) किया है, जबकि मनोज तिवारी वर्ष 1994 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्रीधारक हैं।
संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं। उनकी कुल संपत्ति 21.08 करोड़ रुपये है। 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार, 71 साल के बिधूड़ी की आय 14.93 लाख रुपये थी। तीसरे स्थान पर चुनावी मैदान में पश्चिमी दिल्ली से उतरे आप उम्मीदवार महाबल मिश्रा (69) हैं। उनकी कुल संपत्ति 19.93 करोड़ रुपये है। चौथे नंबर पर दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज हैं। ऑक्सफोर्ड से पढ़ीं बांसुरी (40) के पास 19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। इसके बाद आप से नाता तोड़कर बीएसपी का दामन थामने वाले राजकुमार आनंद का नंबर आता है। वे 17.87 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने चुनावी हलफनामे में 1.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 27.60 लाख रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है। उनके पास हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला से कॉमर्स में मास्टर की डिग्री है। चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल (64) के पास 6.62 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं, पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार (35) ने 21.41 लाख रुपये की चल संपत्ति घोषित की गई है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज से ड्रॉपआउट हैं
राजधानी में दो प्रत्याशी केवल 11वीं पास
दिल्ली में लोेकसभा चुनाव लड़ रहे महाबल मिश्रा और सही राम 11वीं तक ही पढ़े हैं। महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट तो सही राम दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। सही राम के पास 34.80 लाख रुपये की चल और एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति हैं। वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज ने वर्ष 2003 में पीएचडी किया है। उनके पास 5.54 करोड़ की चल और 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।