AVN News Desk New Delhi: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनावी बॉन्ड का विवरण चुनाव आयोग को सौंप दिया है। शीर्ष अदालत ने एसबीआई ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) को चौबीस घंटे के भीतर चुनावी चंदे की जानकारी आयोग को सौंपने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने विवरण मिलने की पुष्टि भी की है। चुनाव आयोग ने कहा है कि, सर्वोच्च न्यायालय के 15 फरवरी और 11 मार्च के आदेश के अनुपालन में एसबीआई द्वारा आज चुनाव आयोग को चुनावी चंदे की जानकारी प्रदान की गई है।

चंदे का विवरण सार्वजनिक करेगा चुनाव आयोग

इससे एक दिन पहले ही सर्वोच्च न्यायालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसमें राजनीतिक दलों के भुनाए प्रत्येक चुनावी बॉन्ड का ब्योरा देने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। वहीं, उस याचिका पर भी सुनवाई हुई थी, जिसमें एसबीआई के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया था। सर्वोच्च अदालत ने एसबीआई को राहत देने से इनकार करते हुए कहा था कि एसबीआई कल (मंगलवार) तक ही सारी जानकारी चुनाव आयोग को सौंपे और चुनाव आयोग 15 मार्च तक चुनावी चंदे के विवरण को सार्वजनिक भी करे।

सर्वोच्च अदालत ने खारिज की थी भारतीय स्टेट बैंक की दलील

एसबीआई की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय ( सुप्रीम कोर्ट) की सुनवाई में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पेश हुए थे। हरीश साल्वे ने अदालत को बताया था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एसबीआई ने नए चुनावी बॉन्ड जारी करने पर रोक लगा दी है, लेकिन समस्या ये है कि जो चुनावी बॉन्ड जारी हुए हैं, उससे पूरी प्रक्रिया को पलटना होगा और इसमें अभी समय लगेगा। हालांकि शीर्ष अदालत ने एसबीआई की दलील मानने से इनकार कर दिया और मंगलवार तक ही सभी जानकारी देने का आदेश दिया था।

भारतीय
वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे

सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान ही चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि, आप एसबीआई कह रहे हैं कि दानदाताओं और राजनीतिक पार्टियों की जानकारी सील कवर के साथ एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की मुंबई स्थित मुख्य शाखा में है। मिलान प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हमने आपको मिलान करने के लिए कहा ही नहीं था और हमने सिर्फ स्पष्ट डिस्क्लोजर ही मांगा था। मामले पर सुनवाई कर रही संविधान पीठ के सदस्य न्यायमूर्ति खन्ना ने भी एसबीआई के वकील हरीश साल्वे से कहा है कि, “आपने बताया है कि चुनावी बॉन्ड की पूरी जानकारी एक सील कवर लिफाफे में रखी गई है तो आपको सिर्फ सील कवर खोलकर जानकारी ही तो देनी है।”

भारतीय
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

एससीबीए (SCBA) के प्रमुख ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष अदिश सी अग्रवाल ने चुनावी बॉन्ड पर फैसले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। पत्र में वरिष्ठ वकील अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को चुनावी बॉन्ड योजना पर अदालत के फैसले पर रोक लगानी चाहिए। पत्र में उन्होंने कहा है कि पूर्ण न्याय के लिए पूरे मामले को फिर से सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *