BPSC TRE Phase-II Important Notice : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल ही में हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें NIOS से 18 महीने का डीएलएड डिप्लोमा (D.El.Ed Diploma) प्राप्त करने वालों और 2 साल के डीएलएड डिप्लोमा वालों को बराबर मान्यता दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 18 महीने वाला डीएलएड डिप्लोमा और दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा बराबर नहीं हो सकता है. इस फैसले के बाद बिहार में 69 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए चल रही बीपीएससी शिक्षक (BPSC Teacher) भर्ती फेज-II के आवेदकों को अपनी पात्रता जाने का डर सता रहा था.
बिहार लोक सेवा आयोग/Bihar Public Service Commission (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इस मामले से संबंधित नोटिस जारी किया है. आयोग ने नोटिस में लिखा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में D.El.Ed की डिग्री मान्य है. अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षा जो दिनांक 10.08.2017 के पूर्व से कार्यरत है उनकी 18 माह की D.El.Ed डिग्री मान्य होगी. इसके अलावा आयोग ने जानकारी दी है कि वर्ग 1-5 से संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि कंडिका-07 में वर्णित सर्वोच्च न्यायालय (Mentioned Supreme Court) द्वारा पारित आदेश पर सहमति व्यक्त करते हुए Admit Card Download करने संबंधी प्रक्रिया करेंगे.
चलिए जानते है कब होंगे एग्जाम
प्रिंसिपल पद के लिए पिछड़ा वर्ग (Backward Class) एवं अति पिछड़ा वर्ग (Most Backward Class) कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की परीक्षा 7 दिसंबर को पहली शिफ्ट में ही होगी. पिछड़ा (Backward) कार्य एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग- 9-10 के लिए संगीत एवं कला विषय की परीक्षा और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग (Scheduled Caste and Tribe Welfare Department) की कक्षा 6- 10 की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में होगी. वहीं 8, 9, 10, 14 और 15 दिसंबर को परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक लिया जाएगा.
आप को बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती का दूसरे चरण के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 10 नवंबर से 25 नवंबर तक भरे गए थे. हालांकि लेट फीस और निबंधन एवं भूगतान की आखिरी तारीख बीता हुआ 17 नवंबर थी. यह भर्ती अभियान बिहार के शिक्षा विभाग के तहत स्कूल शिक्षकों के 69,706 पदों और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत 916 रिक्तियों यानी खाली जगह को भरने के लिए चलाया जा रहा है. संगठन में कुल 70622 पद भरे जाएंगे.