ICC World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का बिगुल बहुत जल्द ही बजने वाला है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. मगर उससे पहले सभी 10 टीमों को अपने 2-2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. विश्व कप टूर्नामेंट के लिए सभी 10 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया था.

मगर इस स्क्वॉड में कोई भी बदलाव के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर रखी गई थी. ऐसे में भारतीय टीम ने इस दिन अपनी स्क्वॉड में एक बेहद चौकाने वाला बड़ा बदलाव कर फाइनल टीम घोषित कर दी है. चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

चोटिल अक्षर पटेल को होना पड़ा बाहर, रविचंद्रन अश्विन की एंट्री

उनकी जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया था, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. जबकि अक्षर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे तक भी मैच के लिए फिट नहीं हो सके थे.

इंडियन टीम को वर्ल्ड कप से पहले 2 अभ्यास मैच खेलने हैं. भारतीय टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलना है. इसके लिए आर अश्विन समेत पूरी टीम गुवाहाटी पहुंच गई है.

अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम

आप को बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले सभी वॉर्मअप यानी अभ्यास मुकाबले तीन वेन्यू, गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे. भारतीय टीम को अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है . यह अभ्यास मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

विश्व कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर.

इन प्रैक्टिस मैच में सभी 15 प्लेयर खेल सकेंगे

आप को बता दें कि सभी प्रैक्टिस मैच दोपहर के दो बजे से खेले जाएंगे, जबकि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति होगी. भारत में पांच अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. अपने घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एक बार फिर 2011 की तरह खिताब पर फिर से कब्जा जमाना चाहेगी.

जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदबाद मैं खेला जाएगा. अपने घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एक बार फिर से खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.

वनडे विश्व कप 2023 प्रैक्टिस मैचों का शेड्यूल…

29 सितंबर
बांग्लादेश Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

दक्षिण अफ्रीका Vs अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

30 सितंबर
भारत Vs इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

ऑस्ट्रेलिया Vs नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

30 सितंबर
भारत Vs इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
ऑस्ट्रेलिया Vs नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

2 अक्टूबर
इंग्लैंड Vs बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
दक्षिण अफ्रीका Vs न्यूजीलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

3 अक्टूबर
अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
भारत Vs नीदरलैंड्स, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

10 वेन्यू, 48 मैच और 45 द‍िन महा कुंभ

क्रिकेट के महाकुंभ यानी विश्व कप 2023 के लिए इस बार 45 द‍िनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 10 वेन्यू को न‍िर्धार‍ित किया गया हैं. भारत की टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को कंगारुओं यानी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले ही दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक- एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर को रिजर्व दिन रखा गया हैं. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात यानी डे -नाइट होंगे.

इंडियन टीम का पूरा शेड्यूल:

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान,  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *