नई दिल्ली: संसद का विशेष सत्र अगले हफ्ते 18 सितंबर से शुरूआत होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने बुधवार को विशेष सत्र के एजेंडा का खुलासा किया है.

पांच दिवसीय इस सत्र में संसद के 75 साल के इतिहास पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान केंद्र सरकार चार विधेयकों को भी मंजूरी देगी, जिनमें मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से संबंधित विधेयक भी शामिल है. इस विधेयक को लेकर काफी विवाद भी है.

संसद का विशेष सत्र 22 सितंबर शुक्रवार तक चलेगा.

लोकसभा सचिवालय के एक बुलेटिन में कहा गया है कि 18 सितंबर को संविधान सभा से शुरू होने वाली इसमें 75 वर्षों की संसदीय यात्रा- उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख पर चर्चा होगी. लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, इस सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, डाकघर विधेयक, और प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक को भी मंजूरी दी जाएगी.

आप को बता दें कि भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. इसे केंद्र सरकार ने सालभर चलने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर मनाया है.

17 सितंबर रविवार को सर्वदलीय बैठक

18 सितंबर (सोमवार) से शुरू होने वाले ससंद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (Old Name Twitter) पर इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा की, ‘इस संबंध में आमंत्रण संबंधित नेताओं को ई मेल से भेज दिये गए हैं. पत्र भी भेजे जाएंगे.’

प्रश्नकाल और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा

लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने हाल ही में अपने बुलेटिन में बताया था कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर (सोमवार) से शुरू होगा. सरकार के कामकाज को देखते हुए यह 22 सितंबर (शुक्रवार ) तक चलेगा. इसमें कहा गया है कि यह सत्र आमतौर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे और फिर दोपहर बाद 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. सचिवालय सूत्रों के अनुसार विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों में प्रश्नकाल और गैर-सरकारी कामकाज नहीं किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *