दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. वही इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा गया है, जबकि हरीश खुराना को मोती नगर और प्रिंयका गौतम को कोंडली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवार भी शामिल किया गया हैं.

गौरतलब यह है कि, बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल कपिल मिश्रा ने 2019 में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन किया था. यहां से पार्टी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को चुनाव में उतारा है, जो कि पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से इसी सीटे से विधायक रह चुके हैं. वही प्रियंका गौतम ने पिछले साल अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आई थीं, और वह पार्षद भी रह चुकी हैं. वहीं कस्तुरबा नगर सीट से चुनाव लड़ने वाले नीरज बसोया भी कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं.

दिल्ली में भाजपा के 29 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें किसे, कहां से मिला टिकट?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका विधानसभा सीट से गजेन्द्र दलाल, किरारी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (एससी) सीट से करम सिंह करमा, शकुर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया गया है.

भाजपा की दूसरी लिस्ट में टिकट पाने वाले नेताओं में
– सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, चांदनी चौक से सतीश जैन, मादीपुर से उर्मीला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, राजिंदर नगर में उमंग बजाज, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, पवन शर्मा उत्तम नगर से शामिल हैं. इनके अलावा द्वारका में प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला में संदीप सहरावत, नजफगढ़ में नीलम पहलवान, पालम में कुलदीप सोलंकी, कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया और रोहतास बिधूड़ी तुगलकाबाद से चुनावी मैदान में होंगे.

दिल्ली

बीजेपी ने पहली लिस्ट में भी जारी किए थे 29 नाम इस लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *