Jamui/Gidhaur: जमुई में अवैध बालू खनन का मामला काफी टाइम से खूब सुर्ख़ियों में बना रहता है। राज्य के अंदर आए दिन इसको लेकर मंत्री के तरफ से अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया जाता है। इसके बाबजूद भी इसमें पूरी तरह से लगाम लगाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आया है। जहां अवैध बालू खनन को लेकर एसपी ने एक्शन लिया है और एक थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया जमुई एसपी शौर्य सुमन ने गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। गिद्धौर थाने के थानाध्यक्ष रीता कुमारी पर अपने प्राइवेट चालक से अवैध बालू की तस्करी करवाने का आरोप लगा है।

जमुई
गिद्धौर निलंबित थानाध्यक्ष रीता कुमारी

प्राइवेट चालक ने बताया रीता कुमारी का पूरा खेल

15 अगस्त की देर शाम गिद्धौर थाने के प्राइवेट चालक और उसके दो सहयोगी को झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगो को अवैध बालू की तस्करी करते पकड़ा। झाझा थाने की पुलिस ने तीनों बालू तस्कर से सख्ती से जब पूछताछ की, तो प्राइवेट चालक ने बताया कि पूरा खेल गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी के देख रेख और निर्देश पर किया जा रहा है।

जमुई एसपी ने निलंबित करते हुए भेजा पुलिस लाइन

एसपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है। साथ ही उनसे दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा है।

जमुई

गिद्धौर थाना क्षेत्र के धोवघट गांव के रहने वाले एक युवक ने एसपी को बालू की तस्करी करवाने का वीडियो भेज थानाध्यक्ष पर अवैध बालू की तस्करी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही एसपी ने एक जांच टीम बनाई गई थी। और थानाध्यक्ष पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

 

पुख्ता सबूत मिलते ही एसपी ने कार्रवाई की है। साथ ही पूरे मामले को लेकर एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि प्राइवेट चालक की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला संज्ञान में आया था। फिलहाल, थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सही जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *