एवीएन न्यूज रूम नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर भारत-कनाडा (India Canada Row) की तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया है कि अभी भी कनाडा के साथ बातचीत के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए है. उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं है कि कुछ भी देखने के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं. दोनों देशों के बीच चल रही आपसी तनातनी (Tension) के बीच एक दिन पहले कनाडा के पीएम जस्टिन स्ट्रूडो ने भी भारत(India) के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत की थी. अब भारत के विदेश मंत्री की कही गई ये बात कनाडा के लिए उम्मीद की किरण की तरह है.

कनाडा के प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत (India) के खिलाफ प्रामाणिक सबूत होने की बात कही थी. कनाडा ने इस मामले पर अमेरिका का साथ मिलने की भी बात कही थी. वहीं अब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि वह कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर बहुत चिंतित हैं. उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में कनाडा के साथ संपर्क में हैं और इस मुद्दे पर उन्होंने भारत से भी बातचीत की है. अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत से उन्होंने इस मामले पर सहयोग करने की अपील भी की है.

कनाडा-भारत मिलकर सुलझाएं मामला’

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत (India) के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ शुक्रवार को हुई उनकी बैठक में यह दिखाने का मौका मिला कि जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कनाडा और भारत, दोनों देशों में मौजूद हमारे दोस्त इस मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

कनाडा सबूत दिखाए तो करेंगे विचार-जयशंकर

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-कनाडा विवाद पर कहा है कि वह नहीं जानते कि उनको गतिरोध शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं. उन्होंने आगे कहा है कि कनाडा के लोगों ने भारत पर कुछ आरोप लगाए हैं. उन्होंने कनाडा से दो टूक कहा है कि भारत सरकार (Indian Government) की यह नीति नहीं है. अगर कनाडा हमारे साथ कोई भी सबूत शेयर करता है तो हम इस पर गौर करने के लिए तैयार हैं. जयशंकर ने ओर कहा है कि जब तक कोई सबूत सामने नहीं आता है तब तक क्या एक घटना को अलग-थलग करके देखना सही है.

‘आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा’

जयशंकर ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पिछले कुछ सालों में कनाडा और वहां की सरकार और भारत (India ) के बीच में दिक्कतें चल रही हैं. यह सभी मुद्दे आतंकवाद और उग्रवाद से संबंधित हैं. जयशंकर का मतलब इस बात से था कि कनाडा ऐसा देश बन गया है, जहां भारत (India) के खिलाफ अपराध में शामिल लोग पनाह ले रहे हैं. इन लोगों को कनाडा में पूरा स्पेस (जगह) मिल रहा है. ये लोग भारत (India) में हिंसा और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. वह कनाडा में भी अपनी गतिविधियों को लगातार जारी रखे हुए हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है.

‘हमारे राजनयिकों को धमकाया जा रहा’

भारत के विदेश मंत्री ने कहा है कि सबसे अहम बात तो यह है कि कनाडा में भारत के राजनयिक मिशनों और राजनयिक कर्मियों को लगातार धमकाया जा रहा है, जिसके बाद भारत को अपने वीज़ा प्रक्रिया को अस्थायी (Temporary) रूप से सस्पेंड करना पड़ा है. एस जयशंकर ने कहा कि मजबूरन हमारे लिए कनाडा में वीजा प्रक्रिया को जारी रखना बहुत ही मुश्किल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *