Yahya Sinwar Killing News: इजरायल अपने सभी दुश्मनों पर कहर बनकर टूट रहा है. वही हिजबुल्ला चीफ को ढेर करने के बाद इजरायल ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को कहा है कि गाजा में IDF ऑपरेशन के दौरान हमास के तीन लड़ाकों को मार गिराया गया है, जिसमें हमास चीफ याह्या सिनवार भी शामिल था. इस बात की पुष्टि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने टाइम्स ऑफ इजरायल के हवाले से बताया है कि नेतन्याहू ने अपने साथियों को निर्देश दिए हैं कि इजराली बंधकों के परिवारों को बता दिया जाए कि हमास चीफ याह्या सिनवार अब मारा गया है.
इससे पहले इजरायली सेना में मारे गए आतंकियों की पहचान कर रही थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आईडीएफ ने कहा था, “गाजा में आईडीएफ (IDF) ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. वही आईडीएफ और आईएसए इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि आतंकवादियों में से एक याह्या सिनवार भी था. ओर इस समय आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती है. जिस इमारत में आतंकवादियों को मारा गया है, वहां बंधकों की मौजूदगी के कोई संकेत नहीं मिले है. ओर इलाके में काम कर रहे बल जरूरी सावधानी के साथ काम करना जारी रखे हुए हैं.”
हमास ने अभी तक नहीं की पुष्टि
उधर, हमास की ओर से भी तत्काल कोई भी टिप्पणी नहीं की गई. ओर वही आमतौर पर सुरक्षा मुद्दों के बारे में प्रकाशित करने वाली हमास से जुड़ी वेबसाइट अल-मज्द ने फिलिस्तीनियों से सिनवार के बारे में ग्रुप से ही जानकारी का इंतजार करने का आग्रह किया है.
इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल के आर्मी रेडियो ने कहा है कि यह घटना दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में एक जमीनी अभियान के दौरान हुई, जिसमें इजरायली सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और उनके शव अपने साथ ले गए थे. वही विजुअल एविडेंस से पता चलता है कि उनमें से एक व्यक्ति सिनवार था और डीएनए परीक्षण किए जा रहे हैं. इजरायल के पास इजरायली जेल में बिताए गए समय के सिनवार के डीएनए के सैंपल भी हैं.
इजरायल के निशाने पर याह्या सिनवार क्यों?
दरअसल, पिछले साल 7 अक्टूबर को याह्या सिनवार के आदेश पर ही हमास के लड़ाकों ने इजरायल के अंदर घुसकर खूब कत्लेआम मचाया था. कंसर्ट में घुसकर लड़कियों के साथ रेप किया गया, मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया और महिलाओं को घसीटकर उनके साथ बर्बरता की थी. कई लड़कियों को अपने साथ लेकर चले गए थे. उसने बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा था.
कौन था याह्या सिनवार?
याह्या सिनवार गाजा पट्टी में हमास का शीर्ष नेता है। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड भी याह्या सिनवार को माना जाता है। सिनवार को गाजा का सबसे ताकतवर नेता माना जाता है। वह इस्राइल की कैद में रह चुका है और करीब 24 साल जेल में बिता चुका है। इस्राइली सैनिक गिलाद शालित के बदले में इस्राइल की जेल से 1027 फलस्तीनी कैदी रिहा किए गए थे, उन्हीं कैदियों में याह्या सिनवार भी शामिल था। सिनवार ईरान का करीबी है और हमास के कट्टरपंथी समूह का नेतृत्व करता है। याह्या सिनवार इस्राइल की उस सूची में शीर्ष पर है, जिनका इस्राइल खात्मा चाहता है।
सात अक्तूबर के हमले में मारे गए थे 1200 से भी ज्यादा इस्राइली
7 अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल में हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इस्राइली नागरिक मारे गए थे। जबकि करीब ढाई लाख लोगों को बंधक बनाया गया था। वहीं, इस्राइली जवाबी कार्रवाई में फलस्तीन के अब तक 40 हजार से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा से शुरू हुए युद्ध की लपटें अब लेबनान और ईरान तक पहुंच गई हैं।