G-20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe biden) अमेरिका के समयानुसार गुरुवार (07 सितंबर) को इंडिया के लिए रवाना हुए हैं.
इस बीच वह जर्मनी में जहाज की रिफ्यूलिंग यानी ईधन को भरवाने के लिए रुकेंगे. बाइडेन शुक्रवार शाम तकरबीन 7 बजे भारत पहुंचने वाले हैं. उनके स्वागत की जिम्मेदारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राज्य पूर्व जनरल वीके सिंह को दी गई है.
व्हाइट हाउस के मुताबिक, इंडिया पहुंचते ही जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जी-20 समिट बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति का ध्यान विकासशील देशों के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने पर होगा.
इसके साथ ही जलवायु से लेकर प्रौद्योगिकी तक अमरिकियों की प्राथमिकताओं पर भी उनका ध्यान देने पर जोर रहेगा. वहीं, बैठक में दोनों नेताओं की ओर से जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा करने की संभावना है. बुधवार को व्हाइट हाउस की ओर से प्रेस कॉफ्रेंस में बताया गया कि जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत दौरे में उनके साथ कौन-कौन?
एयर फ़ोर्स वन (जो बाइडेन का जहाज) में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यात्रा करने वालों में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’मैली डिलन और ओवल ऑफिस संचालन की निदेशक एनी टोमासिनी शामिल हैं. इसके अलावा जो बाइडेन के साथ प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर, प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे, भाषण लेखन निदेशक विनय रेड्डी, संचार निदेशक बेन लाबोल्ट, शेड्यूलिंग और एडवांस निदेशक रयान मोंटोया, प्रोटोकॉल के कार्यवाहक प्रमुख एथन रोसेनजवेग, एनएससी समन्वयक इंडो-पैसिफिक कर्ट कैंपबेल, रणनीतिक संचार के लिए एनएससी समन्वयक जॉन किर्बी, ऊर्जा और निवेश के वरिष्ठ सलाहकार अमोस होचस्टीन, संचार के उप निदेशक हर्बी ज़िस्केंड, दक्षिण एशिया के वरिष्ठ निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एलीन लाउबाचर उनके साथ शामिल रहेंगे.
कौन से होटल में रुकेंगे जो बाइडेन?
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल (ITC Maurya Sheraton ) में रुकने वाले हैं. इस होटल में उनके लिए दो बेडरूम का प्रेसिडेंसियल सुइट बुकिंग किया गया है. जिस सुइट में वह रुकेंगे उसका नाम ‘चाणक्य (Chanakya)’ है. सूत्र के जानकारी के मुताबिक उनके लिए होटल में स्पेशल लिफ्ट भी लगाई गई है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर भी भारत दौरे के दौरान इसी होटल में रुके चुके थे.
जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक में जो बाइडेन का क्या रुख होगा?
व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक सफल जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक की आशा कर रहे हैं और जलवायु परिवर्तन, विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों के सुधार जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जी-20 सदस्य के रूप में अफ्रीकी यूनियन का स्वागत करेंगे. अफ्रीकी यूनियन को G-20 में शामिल करने को लेकर व्हाहट हाउस ने कहा, ‘यह एक भारतीय कदम है जिसका दुनिया के नेताओं ने समर्थन किया है और उसकी सराहना की है.’