WhatsApp Profile: दुनिया भर में वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग करीब 2.4 बिलियन स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं। इतने बड़े यूजर बेस के कारण वॉट्सऐप कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स प्रदान करता है। वॉट्सऐप में प्रोफाइल फोटो लगाने का विकल्प मिलता है और यूजर्स की सुरक्षा के लिए वॉट्सऐप अनजान लोगों से प्रोफाइल फोटो छुपाने का भी विकल्प देता है।
यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी बनाए रखने के लिए वॉट्सऐप ने हाल के दिनों में प्रोफाइल फोटो और स्टेटस सेक्शन में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। कंपनी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को भी ब्लॉक कर दिया है। अब कोई भी आपके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता, चाहे वह आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ही क्यों न हो।
अगर आप अनजान लोगों से अपनी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो छुपाना चाहते हैं, तो यह काम आप बहुत आसानी से कर सकते हैं। आइए आपको इसका फुल प्रॉसेस बताते हैं।
WhatsApp में इस तरह से प्रोफाइल फोटो छुपाएं
1. WhatsApp ओपन करें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप्लिकेशन को खोलें।
ये भी पढ़े : WhatsApp ने एक नया फीचर लॉच किया, कैसे बनाएं वॉट्सऐप चैनल?
2. सेटिंग्स में जाएं
ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. Account सेटिंग्स खोलें
सेटिंग्स में जाकर Account के ऑप्शन को चुनें।
4. प्राइवेसी सेटिंग्स खोलें
Account में प्राइवेसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
5. प्रोफाइल फोटो सेटिंग्स
प्राइवेसी में जाकर प्रोफाइल फोटो के विकल्प पर क्लिक करें।
6. प्रोफाइल फोटो विकल्प चुनें
यहां आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे जैसे Everyone, My Contacts, My Contacts except…, और Nobody।
7. अनजान लोगों से छुपाएं
अगर आप चाहते हैं कि अनजान लोग आपकी फोटो न देख पाएं, तो तीसरे ऑप्शन (My Contacts except…) को चुनें।
आप इस तरीके से अनजान लोगो से जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है उनसे अपनी प्रोफाइल छुपा सकते है।