Phone IMEI Number : आजकल फोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और यह हमारे जीवन का बहुत जरूरी हिस्सा बन गया है। हम इसके बिना रह नहीं सकते। ऐसे में, अगर हमारा फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो बड़ी समस्या हो जाती है। क्योंकि फोन में हमारे निजी डेटा जैसे फोटो, वीडियो और कई जरूरी फाइलें होती हैं, जिनका नुकसान हमें भारी पड़ सकता है।
Mobile IMEI Number
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढें और अपना डिवाइस कैसे वापस पाएं। इन तरीकों की मदद से आप आसानी से अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं।
कैसे ढूँढे चोरी हुआ मोबाईल?
अगर आपका फोन खो गया है और उसे ढूंढने की चिंता कर रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। खोए या चोरी हुए मोबाइल को इन टिप्स से आसानी से ढूंढा जा सकता है। आइए, इन स्टेप्स पर एक नजर डालते हैं।
IMEI नंबर से आसान होगा ढूंढना
हर फोन में एक अनोखा IMEI Number होता है, जिससे आप अपना खोया हुआ हैंडसेट वापस पा सकते हैं। यह नंबर आमतौर पर फोन के बॉक्स पर लिखा होता है। यदि मोबाईल का बॉक्स नही है तो आप फोन में एक यूनिक कोड *#06# डालकर IMEI नंबर जान सकते हैं। इस नंबर की मदद से आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
ट्रैकर डिवाइस का करें उपयोग
फोन खो जाने पर आप मोबाइल ट्रैकर डिवाइस की मदद ले सकते हैं। इसके लिए किसी भी मोबाइल ट्रैकर ऐप में जाकर अपने खोए हुए हैंडसेट का IMEI Number डालें और उसकी लोकेशन ट्रैक करें। खास बात यह है कि अगर आपका फोन स्विच ऑफ भी हो, तब भी आप उसकी लोकेशन जान सकते हैं। यह ट्रैकर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। IMEI Number डालने के कुछ ही मिनटों में आपको फोन की लोकेशन का मैसेज मिल जाएगा और आप अपना फोन वापस पा सकते हैं।
पुलिस की लें मदद
अगर इन स्टेप्स से आपको अपने फोन की लोकेशन मिल जाए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और उनकी मदद लें। पुलिस चोर का पता लगाकर उसे पकड़ सकती है। हमारी सलाह है कि फोन के गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।