PhonePe से LPG Gas cylinder कैसे Book करें ?

|| PhonePe से LPG Gas cylinder कैसे Book करें ? || 

|| how-to-book-lpg-gas-cylinder-on-phonepe-app ||

गैस सिलेंडर को ऑनलाइन बुक करने के कई फायदे भी हैं. आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता. आपको गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं पड़ती, न ही डिस्ट्रीब्यूटर से झिकझिक करनी होती है. आप बुकिंग कभी भी और कहीं  से भी कर सकते हैं. अब पेमेंट करना भी बहुत आसान होता है. इतना ही नहीं आपको अपनी गैस सिलेंडर डिलीवरी को ट्रैक करने का ऑप्शन भी मिलता है. 

स्टेप 1: – अपने फोन में PhonePe App ओपन करें. Recharge and Pay Bills सेक्शन में जाकर Book a Cylinder पर क्लिक करें.

स्टेप 2:- यहां अपना गैस प्रोवाइडर सेलेक्ट करें. आप भारत गैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडेन गैस इन में से आप जिस भी कंपनी के ग्राहक है उसपे क्लिक कर बुक कर सकते हैं.

स्टेप 3:- अपनी डिटेल डालिए. अगर आप एचपी गैस के ग्राहक हैं तो अपना राज्य और जिला डालें, फिर अपनी गैस एजेंसी. इसके बाद आपको 6 डिजिट का कंज्यूमर नंबर भी डालना होगा.

स्टेप 4:- अगर आप इंडेन या भारत गैस से ऑर्डर कर रहे हैं तो आप अपनी 17 डिजिट की LPG ID या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल सकते हैं. 

स्टेप 5:- इसके बाद आपको अमाउंट दिख जाएगा. पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे पेमेंट कर दें. 

स्टेप 6:- पेमेंट हो जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर बुकिंग आईडी दिखाई देगी. आप इस बुकिंग आईडी से अपनी गैस सिलेंडर डिलीवरी को  ट्रैक कर सकते हैं या फिर एजेंसी से इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं.

Note:

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By : KP

Edited  by : KP

============================================================================================

|| How to book LPG Gas cylinder on PhonePe App in English||

Check here the step-by-step guide to book an LPG cylinder using PhonePe. 

Step 1: Open the PhonePe app on your phone. 

Step 2: Tap on Book a Cylinder in the Recharge and Pay Bills section. 

Step 3: Select your gas provider. 

You can book a cylinder through: Baharat Gas, HP Gas, Indane Gas.

 Step 4: Enter the relevant details. 

Step 5: If you are booking a cylinder through HP Gas, select your State, District. Then select your Agency. Enter your 6-digit consumer number. For booking through Bharat Gas or Indane, enter your registered mobile number or your 17-digit LPG ID. 

Step 6: The amount to be paid will be fetched. Select the payment mode and tap on Pay. (Upon successful payment, you will receive a booking ID on your screen. You can use this booking ID to track your booking or contact your agency for resolving delivery-related queries.) 

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख PhonePe से LPG Gas cylinder कैसे Book करें ?  how-to-book-lpg-gas-cylinder-on-phonepe-app  जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..

By: KP

Edited  by: KP

YouTube channel link: AVN India “my thought your views”

Note : You can watch all detail of this story in this video Link :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *