CBSE

CBSE दे रही बेटियों को तोहफा, हर महीने मिलेंगे इन बेटियों को ₹500 रुपये, क्या नियम -जाने? 

क्या आप जानते हैं कि CBSE Board परीक्षा कराने के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप योजना भी चलाता है। ऐसी ही एक स्कॉलरशिप योजना छात्राओं के लिए है, जिसमें CBSE Board 10th Result में 60% नंबर लाने के बाद ही बोर्ड की ओर से हर महीने ₹ 500 रुपए दिया जाता है। वो भी पूरे दो साल तक के लिए. 

इस योजना की सबसे खास बात है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस जाति या वर्ग से हैं और आपकी सालाना कमाई कितनी है। बस एक छोटी सी शर्त है, जिसे आपको पूरा करना है। सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड क्या है, इस योजना के लिए कैसे आवेदन होगा, कितना पैसा मिलेगा? चलिए जानते हैं इस लेख मे…

Cbse

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम क्या है?

बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस खास योजना को लेकर आया है। CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के तहत अगर छात्रा के सीबीएसई बोर्ड से 10वीं क्लास में 60 फीसदी नंबर आते हैं और वह आगे 11वीं व 12वीं की पढ़ाई जारी रखती है तो उसे हर महीने स्कॉलरशिप दी जाएगी। हालांकि इसमें बस एक ही शर्त है कि परिवार में वह इकलौती संतान होनी चाहिए। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश लड़कियों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत छात्रा को दो साल तक स्कॉलरशिप दी जाती है। यह पैसा सीधे छात्रा के बैंक अकाउंट में दिया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत ट्यूशन फीस ₹1500 रुपये प्रति महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह योजना सिर्फ भारतीय छात्राओं के लिए ही है।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 नोटिफिकेशन की जनकारी के लिए  इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत बनाना
  • बेटियों को पढ़ाने के लिए परिवारों को प्रोत्साहित करना
  • लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके देना
  • पढ़ाई में अच्छी छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड की विशेषताएं

  • ₹500 रुपये हर महीने की स्कॉलरशिप मिलेगी छात्रा को.
  • यह स्कॉलरशिप अधिकतम दो साल तक मिलेगी.
  • NRI परिवार भी उठा सकते हैं इस योजना का लाभ.
  • इस योजना के लिए आय की कोई सीमा नहीं है.
  • छात्रा स्कॉलरशिप के साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ उठा सकती है.

सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम की पात्रता

  • छात्रा परिवार में सिंगल गर्ल चाइल्ड यानी कि इकलौती संतान होनी चाहिए.
  • 10वीं क्लास में कम से कम 60% नंबर आने चाहिए.
  • CBSE से मान्यता प्राप्त विधालय में 11वीं-12वीं में एडमिशन लेना भी जरूरी है.
  • शैक्षिक सत्र में ट्यूशन फीस ₹1500 रुपये महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • अगले दो साल में भी ट्यूशन फीस में 10% से ज्यादा बढ़ोतरी न हो.
  • NRI आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं, उनके लिए ट्यूशन फीस की सीमा ₹6000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होना चाहिए.
  • यह योजना केवल भारत के नागरिकों के लिए है.

Cbse

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड से जुड़ी कुछ अहम बातें

  • इस स्कॉलरशिप योजना के तहत अधिकतम दो साल तक ही पैसा दिया जाएगा.
  • इसके लिए आपको साल में एक बार स्कॉलरशिप के लिए रिन्यू कराना होगा.
  • 11वीं में कम से कम 50% अंक लाने के बाद 12वीं में एडमिशन लेने के बाद स्कॉलरशिप रिन्यू होगी.
  • अगर कोई छात्रा स्कूल बदलती है या पढ़ाई छोड़ती है तो उसे बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी.
  • स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए छात्रा की क्लास में नियमित उपस्थिति भी जरूरी है.
  • अनुचित व्यवहार या अनुशासनहीनता की वजह से भी स्कॉलरशिप को रोकी जा सकती है.
  • अगर एक बार इस स्कॉलरशिप को रोकी गई तो फिर उसे किसी भी सूरत में दुबारा शुरू नहीं किया जाएगा.

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए कैसे होगा चयन?

  • वे छात्राएं जिन्होंने सीबीएसई से 10वीं में 60% नंबर पाए हों, साथ में 11वीं-12वीं में एडमिशन लिया हो.
  • सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध एफिडेविट का फॉर्म भरना होगा.
  • इस फॉर्म को फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट/SDM/एक्सीक्यूटिव मजिस्ट्रेट/नोटरी से सत्यापित (Attested) कराना होगा.
  • जिस स्कूल से बच्चा 11वीं या 12वीं की जा रही है, वहां के प्रिंसिपल से सत्यापित अंडरटेकिंग करानी होगी.

यहां क्‍ल‍िक कर डाउनलोड करें Undertaking

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें Form of Affidavit

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

 

STEP-1 STEP-2
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं सभी जरूरी अंडरटेकिंग को भरकर उसका प्रिंट निकालें और सत्यापित करा लें
New User Registration या Renewal पर क्लिक करें एफिडेविट, अंडरटेकिंग और बाकी दस्तावेजों को स्कैन कर लें
सारे निर्देशों को सही ढंग से पढ़ें और Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ें फाइल का साइज 1 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए, सभी PDF फॉर्म में हों
अपना रोल नंबर, 10वीं की मार्कशीट के मुताबिक जन्मतिथि भरें वेबसाइट पर इन दस्तावेजों को अपलोड कर दें
अब आगे बढ़ने के ल‍िए Continue पर क्‍ल‍िक करें Confirmation Page का प्रिंट आउट निकाल लें

 

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम का Renew कैसे करें?

अगर आप पहले से आवेदन कर चुके हैं और स्कॉलरशिप को रिन्यू कराना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म को एफिडेविट, अंडरटेकिंग और बाकी दस्तावेजों के साथ कूरियर करना होगा। यह दस्तावेज आपको ‘असिस्टेंट सेक्रेटरी (Scholarship), CBSE, शिखा केंद्र, 2 कम्युनिटी सेंटर, प्रीत विहार, दिल्ली-110092’ पर भेजना होगा।

यह भी पढ़े : भारत के 10 सबसे बेस्ट कॉलेज ! Top 10 college in india 

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. 10वीं की मार्कशीट.
  2. 11वीं में दाखिला लेने का प्रमाण पत्र.
  3. स्कूल के फीस स्ट्रक्चर की जानकारी.
  4. आधार कार्ड.
  5. पासपोर्ट साइज फोटो.
  6. छात्रा का आईडी कार्ड.
  7. रिन्यू के लिए 11वीं की मार्कशीट.
  8. आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर.
  9. एफिडेविट और प्रिंसिपल की ओर से अंडरटेकिंग.
  10. जाति प्रमाण पत्र (अगर है तो). 

महत्वपूर्ण तिथियाँ / Deadlines

  • इस वर्ष का आवेदन खुल गया है और अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है। |
  • विद्यालयों द्वारा सत्यापन की तारीखें अलग से निर्धारित होंगी। |  

यह भी पढ़े : सेनेटरी पैड्स क्या है?- जानिए क्या है, इसके फायदे और नुकसान, और सबसे अच्छे पैड्स कौन सा है?

Note:

Disclaimer/अस्वीकरण:

CBSE Board  की नीतियों और नियमों में होने वाले बदलावों की नवीनतम और सटीक जानकारी के लिए  CBSE की आधिकारिक वेबसाइट देखें। क्योकि CBSE के नियमों में समय-समय पर परिवर्तन होते रहते हैं, इसलिए किसी भी कार्रवाई से पहले आधिकारिक पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! CBSE Scholarship 2025—Single Girl Child Merit Scholarship: CBSE दे रही बेटियों को तोहफा.., ” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *