राजस्थान टोंक में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना (Indira Gramin Rasoi Yojana) का टोंक के निवाई में शुभारंभ किया. ओर इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मौके पर कहा कि ”गांधी परिवार से कोई भी 30 वर्षों में पीएम या सीएम नहीं बना फिर पीएम मोदी गांधी परिवार से इतना डरते क्यों हैं.”
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा, ”30 साल से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य पीएम, सीएम या केंद्रीय मंत्री नहीं बना. उन्होंने 30 साल तक कोई पद नहीं संभाला. देश के आठ लाख गांव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहते हैं. ये कार्यकर्ता और जनता गांधी परिवार को चाहती है. यह परिवार सभी धर्म और जाति के लोगों, और भाषा वालों के साथ है. कांग्रेस अलग-अलग प्रदेशों में रहने वाले लोगों की केंद्र बिंदु बनी हुई है. कांग्रेस धुरी बनी हुई है. मैं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि वे गांधी परिवार के नाम से क्यों डरते हैं.”
आप मांगते-मांगते थक जाएंगे – मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत
मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा, ”लोग जिस प्रकार से एप्रिसिएट कर रहे हैं और एक के बाद एक योजना आ रही है और आती रहेगी. किसान मजदूर, पिछड़े और अनुसूचित जाति के लिए योजना ला रहे हैं. सरकार ने कमी नहीं रखी है. सबके लिए काम किया है. मैं कहूंगा कि आप मांगते-मांगते थक जाएंगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा.”
कई जाने माने नेताओं ने भी मंच पर की शिरकत
कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वहां मौजूद कलाकारों से भी मुलाकात की. मु्ख्यमंत्री गहलोत ने टोंक में विभिन्न हस्तशिल्पियों के उत्पादों का अवलोकन किया. और सीएम गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार इन रचनात्मक शिल्पियों की मेहनत को समुचित बचत राहत बढ़त दिलाने में जुटी हुई है. इस कार्यक्रम में सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी मौजूद रहे. तीनों ने ही कार्यक्रम को संबोधित किया. एकबार फिर कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दोहराएगी. ओर हम फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.