AVN News Desk New Delhi: हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बहुत बड़ा फेरबदल हुआ है . नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे । वह मंगलवार 12 मार्च साम को पांच बजे पद की शपथ लेंगे।

वह मनोहर लाल खट्टर की जगह पद संभालेंगे. इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने हरियाणा राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है.

मनोहर लाल खट्टर ने अपने पूरे कैबिनेट के साथ इस्तीफा दिया था. इस तरह हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए सारे मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूटा है. इस बीच उन्होंने चंडीगढ़ में भाजपा और निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक भी की. निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया है.

कोन है हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ?

नायब सैनी 25 जनवरी 1970 को अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में सैनी परिवार में जन्मे थे। वे बीए और एलएलबी हैं की पढ़ाई की है । नायब सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हैं। नायब सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव भी है। वे साल 2002 में युवा मोर्चा भाजपा अंबाला से जिला महामंत्री बने थे। इसके बाद ही साल 2005 में युवा मोर्चा बीजेपी अंबाला में जिला अध्यक्ष रहे है। नायब सैनी 2009 में किसान मोर्चा बीजेपी हरियाणा के प्रदेश महामंत्री भी रहे है। 2012 में वे अंबाला बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी बने थे। आरएसएस के समय से ही नायब सैनी को मनोहर लाल का करीबी माना जाता है। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने ही उन्हें कुरुक्षेत्र से टिकट देने की पैरवी भी की थी।

2014 में नायब सैनी ने नारायणगढ़ विधानसभा से चुनाव जीता था। साल 2016 में वे हरियाणा सरकार में मंत्री पद पर भी रहे। पिछले यानी 2019 लोकसभा चुनाव में वे कुरुक्षेत्र से सांसद भी चुने गए है। कुछ समय पहले ही उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई थी।

हरियाणा
हरियाणा नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *