एवीएन न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक कार में पुलिस द्वारा 13 किलो सोने का बिस्किट बरामद किया गया है. पुलिस ने भारी मात्रा में ये सोना चेकिंग के दौरान पकड़ा है बताया जा रहा है की जिसकी कीमत मार्केट में करोड़ों रुपए कि हैं. दरअसल भदोही पुलिस कोतवाली इलाके में गाड़ियों रोजाना की तरह तलाशी ले रही थी.

इसी दौरान उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार में बैठे लोग स्पीड बढ़ाकर भागने की कोसिस करने लगे. पुलिस ने फिर कार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद कार में बैठा शख्स कार से उतर कर भाग गया. वहीं जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें बैठे दो शख्स से सोने का बिस्किट बरामद हुआ. भारी मात्रा में सोना देखकर उत्तर प्रदेश पुलिस के भी होश उड़ गया.

पकड़े गए सोने के बिस्किट का वजन लगभग 13 किलो था. पुलिस ने कार में बैठे मौजूद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिस सोने को पकड़ा गया है बाजार में उसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई हैं.

भदोही जिले की एसपी मीनाक्षी कात्यायन की अगुवाई में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. आप को बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों से 1 किलोग्राम के सोने का बिस्किट बरामद किया था.

इस गोल्ड बिस्किट पर ऑस्ट्रेलिया सरकार का ट्रेडमार्क बना हुआ था. लोकल के रिर्पोट में बताया जा रहा है कि नेपाल के रास्ते तस्करी (Smuggling) कर सोने के बिस्किट भारत (India ) लाए जा रहे थे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था.

मिले जानकारी के अनुसार डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस “Directorate of Revenue Intelligence”(लखनऊ जोनल यूनिट) को खबर मिली थी विदेश से सोना (Gold Biscuit) गोरखपुर से प्रयागराज के रास्ते सुल्तानपुर में तस्करी (Smuggling) की जा रही है.

सूचना मिलने के तुरंत बाद सुल्तानपुर पुलिस से संपर्क किया गया जिसके बाद वाहनों की सघन (Vehicle Density) चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान तीन शख्स को पकड़ा गया जिनसे 1 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था.

पकड़े गए लोगों के पास से ऑस्ट्रेलियन सरकार मार्क के सोने की बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिनका वजन करीब 1 किलो है. पूछताछ में तीनों तस्करों द्वारा बताया गया कि यह सोना नेपाल के रास्ते भारत लाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *