उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए 14 आईपीएस (IPS) अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. और जिसके अनुसार वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता को सचिव गृह बना दिया गया है. वहीं, वैभव कृष्ण को DIG वाराणसी रेंज, अजय साहनी को डीआईजी बरेली रेंज, अभिषेक सिंह को डीआईजी सहारनपुर रेंज की जिम्मेदारी की गई है.

गौरव ग्रोवर को सौंपी गई एसएसपी (SSP) अयोध्या की जिम्मेदारी

राजकरण नायर को एसएसपी (SP) गोरखपुर, संजय कुमार को एसएसपी (SSP) मुजफ्फरनगर, गौरव ग्रोवर को एसएसपी (SSP) अयोध्या, अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर, बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उत्तर

राजेश कुमार द्वितीय को दी गई एसपी (SP) कौशांबी की जिम्मेदारी

राजेश कुमार द्वितीय को एसपी (SP) कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं धवल जायसवाल को डीसीपी (DCP) गाजियाबाद, सत्यजीत गुप्ता को डीसीपी कानपुर, संदीप कुमार मीणा को एसपी संतकबीर नगर, लक्ष्मी निवास मिश्रा को एसपी रेलवे गोरखपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 33 IAS का किया गया था ट्रांसफर

वही इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में 33 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का भी ट्रांसफर किया गया था और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है. वहीं, आईएएस (IAS) विशाल सिंह को सूचना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वही लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया था. इसी क्रम में एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर को हटाकर भानु भास्कर को मेरठ का नया एडीजी जोन बनाया गया था. और डीके ठाकुर को एडीजी एसएसएफ बनाया गया है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *