AVN News Desk: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. और इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ये कार्रवाई की.
वही ये मुठभेड़ उतरी कश्मीर बांदीपोरा के अरागम इलाके में रविवार देर रात शुरू हुई थी. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. वही ड्रोन के जरिए इलाके में आतंकी के शव का पता चला. मुठभेड़ में ढेर आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई.
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों का चार घटनाएं
वही जम्मू क्षेत्र में आतंक की एक के बाद एक चार घटनाएं होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान आज जम्मू में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने जाएंगे. और वह नगरौटा में व्हाइट नाइट कॉर्प्स के साथ महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता भी आज कर सकते हैं.
वही सबसे पहले 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था. ये हमला नौ जून की शाम तकरीबन 6:15 बजे के आसपास हुआ था. वहा घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. वही बस पर हमले करने वाले सभी आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे.
कठुआ हमले में दो आतंकियों को किया गया था ढेर
इसके बाद ही मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में आतंकी घुस आए थे. और आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तको दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. वही सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है.
वही कठुआ जिले के एक गांव में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू हुआ था. और इस जिले के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने फिर से हमला किया था. और वही सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान भी शहीद हुआ है.
वही कठुआ में मंगलवार शाम को आतंकियों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी हमले की चपेट में आ गई थी. वही इस हमले में ये अधिकारी बाल-बाल बच गए थे.
डोडा में यह तीसरा आतंकी हमला
इसके बाद जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी आतंकियों ने हमला किया था. वही ये तीन दिन में इस तरह का लगातार तीसरा हमला हुआ है. वही डोडा में आतंकियों ने सेना के अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.
डोडा के छत्रकला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में सेना के पांच जवान सहित कुल छह लोग घायल हुए थे. वही घायलों में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) भी शामिल था. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. वही कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
नौशेरा में देखे गए थे संदिग्ध आतंकी
इन आतंकी हमलों के बीच बुधवार को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भी दो आतंकियों को देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है.