Rajasthan News: राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल इस कदर उस समय खुलती नजर आई, जब विधायक की माता का इलाज ही आरजीएचएस के तहत करने से इनकार कर दिया गया है. दरअसल, सूबे की राजधानी जयपुर के महावीर कैंसर हॉस्पिटल में राजस्थान के सादुलपुर से विधायक मनोज कुमार न्यांगली की मां कैंसर से पीड़ित हैं और उनका महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन विधायक उस समय बिलकुल ही हैरान रह गए, जब अस्पताल प्रशासन ने उनकी मां प्रेम कंवर का इलाज करने से इनकार कर दिया था.

वही अस्पताल प्रशासन ने विधायक मनोज कुमार से कहा है कि आरजीएचएस (RGHS) के तहत सरकार की ओर से बकाया भुगतान अभी तक नहीं मिला है. तो इसके कारण उनका इलाज नहीं किया जा सकता है. इसके बाद ही विधायक को मां के बिना इलाज के घर लौटना पड़ा है. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखा है.

‘जयपुर के बड़े अस्पताल में नहीं मिल इलाज’

वहीं इस पूरे मामले पर विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने कहा है, “राजस्थान की जनता भले ही आरजीएचएस के तहत लाभान्वित हो रही हो, लेकिन राजधानी जयपुर जैसे शहरों के बड़े अस्पतालों में लोग 500 से 1000 किमी का सफर तय करके इलाज के लिए पहुंचते हैं, उसके बाद भी राज्य सरकार की योजनाओं का भुगतान नही होने से अस्पतालों में इलाज नहीं कर रहें है और मेडिकल वाले दवाई नहीं दे रहे हैं.

8-10 महीने से चल रहा था इलाज

वही,उन्होंने आगे बताया है, “मेरी माता प्रेम कंवर का कैंसर का इलाज महावीर कैंसर अस्पताल में पिछले 8-10 महिने से लगातार चल रहा है. वही आठ अप्रैल को मेरी माता को महावीर कैंसर अस्पताल में लेकर गया था तो वहां पर 200-400 मरीज और मैं खुद भी अपनी माता के इलाज के लिए गया पर भुगतान नहीं होने से इलाज के लिए मना कर दिया गया था है और मुझे महावीर कैंसर अस्पताल से इलाज किये बिना ही वापस मेरी माताजी को घर लाना पड़ा है.

‘अस्पतालों में इलाज न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण’

वही विधायक ने आगे बताया है कि, “सरकार द्वारा अगर समय पर अस्पतालों में इलाज और मेडिकलों पर दवाई नहीं मिलना बहुत दुर्भाग्यपुर्ण है. सूबे की सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे, वही मरीज जयपुर में बड़ी मुश्किल से पहुंचता है. जब हमारे जैसे लोगों को भी इलाज नहीं मिल रहा तो आम-जन की कौन ही सुनने वाला है. इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस व्यवस्था में सुधार करे और जनता को लाभान्वित करें इसलिए मैंने उन्हें पत्र लिखा है.”

 कौन हैं विधायक मनोज सिंह न्‍यांगली?

मनोज सिंह न्यांगली सूबे राजस्थान के एक प्रमुख राजनेता हैं, जो चूरू जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से की थी। साल 2013 में सादुलपुर से विधायक चुने गए थे। हालांकि, राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 के चुनावों में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कृष्णा पूनिया से हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में सादुलपुर से मनोज न्यांगली ने बसपा के उम्मीदवार के रूप में फिर से जीत हासिल की। अप्रैल 2024 में न्‍यांगली बसपा छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए थे। मनोज न्यांगली सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर हैंडल के माध्यम से जनता से हमेश जुड़े रहते हैं।

राजस्थान
सादुलपुर से विधायक मनोज कुमार न्यांगली

राजस्थान सरकार की RGHS योजना क्‍या है?

1. किसके लिए है ये योजना?

राजस्थान सरकार के वर्तमान कर्मचारी
सेवानिवृत्त कर्मचारी (पेंशनर)
उनके आश्रित परिवार सदस्य

2. क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

सरकारी और पैनल पर शामिल सभी निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज हो

ओपीडी (Outpatient Department) सेवाएं
इनपेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन (IPD) यानी अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा डायग्नोस्टिक टेस्ट, सर्जरी, दवाएं आदि

3. कार्ड की आवश्यकता

वही इस योजना का लाभ उठाने के लिए RGHS कार्ड बनवाना होता है। यह कार्ड हर पात्र लाभार्थी को दिया जाता है।

4. कौन-कौन से अस्पताल में इस योजना के तहत आते हैं?

राज्य के सभी सरकारी अस्पताल
RGHS से मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल (empanelled hospitals)

5. भुगतान व्यवस्था

राजस्थान सूबे की सरकार इन सभी अस्पतालों को इलाज के बाद भुगतान करती है। परंतु जैसे ही इस खबर में देखा गया है कि, अगर समय पर भुगतान नहीं हो पाए तो निजी अस्पताल इलाज देने से साफ इनकार कर सकते हैं।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *