पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर खड़ी बस में 26 साल की युवती से रेप का आरोपी दद्दात्रेय रामदास गाडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पुणे के शिरूर तहसील से आरोपी को रात करीब 1.30 बजे गिरफ्तार किया जिसे आज पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वही आरोपी गाडे ने मंगलवार सुबह रेप की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से उसकी लगातार तलाश हो रही थी. वही आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने तेरह टीमें बनाई थी और उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा गया था.
वही आरोपी गाडे शिरुर तालुका के एक खेत में छिपा हुआ था. वही कल से ही पुणे पुलिस की 13 टीमें उसकी लगातार तलाश कर रही थीं. वही पुलिस ने शिरुर तालुका में उसके गांव में भी दबिश दी थी. देर रात करीब 12 बजे गाडे ने गुनात गांव में एक घर पर दस्तक दी और पानी मांगा था. तभी उसे भूख लगी थी, इसलिए पानी पीने के बाद वह खाने की तलाश में चला गया था.उसी समय मुखबिर ने पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी थी.
ड्रोन की भी ली गई मदद
डीसीपी निखिल पिंगले ने आईटी को जानकारी दी. वही तेजी से एक्शन में आते हुए पुलिस ने आरोपी को गांव के नजदीक एक खेत से खोज निकाला. पुलिस ने गुरुवार को ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी देने पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इतना ही नहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार अपराधी को मृत्युदंड सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी. वही आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) का नाम पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में वांछित है. वह 2019 से जमानत पर बाहर है. अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गुनात गांव में गन्ने के खेतों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी गांव पहुंचे.
पुणे में क्या था मामला
महाराष्ट्र के पुणे में स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है. पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब 5.45 बजे सतारा जिले के फलटण के लिए एक प्लेटफॉर्म पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी गाडे ने उसे ‘दीदी’ कहकर बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है.
वह उसे परिसर में ही दूसरी जगह खड़ी खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया है. चूंकि बस के अंदर की लाइटें जल नहीं रही थीं, इसलिए वह उसमें चढ़ने से हिचकिचाई थी. लेकिन आरोपी ने उसे आश्वस्त किया था कि यही बस सतारा जाएगी. वही मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि गाडे ने फिर उसका पीछा किया और उसके साथ बलात्कार किया.
घटना के बाद, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने 15 फरवरी, 2025 से पहले एमएसआरटीसी डिपो में खड़ी सभी कबाड़ बसों और अन्य वाहनों को हटाने की घोषणा की. मंत्रालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सरनाईक ने कहा है कि किराए की बसों सहित करीब 15,000 बसों में जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सरनाइक ने कहा है कि एमएसआरटीसी में करीब 2,700 सुरक्षा गार्ड हैं और वे इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या महिला गार्डों की संख्या में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि करके इस संख्या को और बढ़ाया जा सकता है.