एवीएन न्यूज रूम नई दिल्ली: महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब राहुल गांधी, शरद पवार , प्रियंका गांधी, समेत कई बड़े नेताओं ने महाराष्ट्र की एक नाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला है. शिव सेना (उद्धव गुट) की प्रियंका चतुर्वेदी ने इन सभी मौतों को शर्मनाक बताया और यहां तक कह दिया कि ये सभी मर्डर हैं. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि इस घटना ने सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश कर दिया है, सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने क्या कहा

कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम एक्स “X” (ओल्ड नाम ट्वीटर) पर लिखा, ”दवाओं की कमी के चलते महाराष्ट्र में 12 शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाये.”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने सरकार पर बोला हमला

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स “X” (पुराना नाम ट्वीटर) पर लिखा, ”कृपया इसे मौत ना कहें, ये असंवैधानिक राज्य सरकार की तरफ से की गई लापरवाही के कारण हत्या है.  राज्य सरकार अलग-अलग कार्यक्रमों और विदेशी यात्राओं की प्लानिंग में बिजी हैं. वे भूल गए हैं कि उनका काम राज्य की सेवा करना है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर लिखा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स “X” (पुराना नाम ट्वीटर) महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर जम कर हमला बोला और लिखा, “नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नज़र में गरीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है.”

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस घटना पर क्या कहा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोसल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई है. घटना में 12 नवजात शिशुओं की भी जान चली गई है. यह चौंकाने वाली घटना है. ठाणे के कलवा अस्पताल में भी ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी और अब घटना को गंभीरता से ना लेने के कारण ही नांदेड़ में 24 लोगों की मौत हो गई है. यह सरकार की विफलता है. शरद पवार ने सरकार से आग्रह किया कि वे मरीजों की जान की फिक्र करें और जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं.”

महाराष्ट्र के नांदेड़ में 24 मरीजों की मौत बाद अब अस्पताल प्रशासन कि नीद खुली है और आज यानी मंगलवार (3 अक्टूबर) को चौकसी समिति निरीक्षण करेगी. छत्रपति संभाजी नगर के घाटी अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम नांदेड़ आएगी और अस्पताल के
डॉ. मीनाक्षी भट्टाचार्य, डॉ भरत चव्हाण और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जोशी इस मौत के पीछे का कारण ढूंढेगी और सरकार वही अस्पताल प्रशासन की गैरजिम्मेदारी
का जांच करेगी मगर होना जाना कुछ नहीं है बस एक दूसरे पर दोष रोपण किया जाएगा और जिस घर का चिराग को भुझा दिया है उनकी जख्म पर कोई मरहम नहीं लगाया जाएगा और ना ही दोषियों पर कार्रवाई होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *