AVN News Desk New Delhi: बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से चाली आ रही सारा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM (हम) को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM (आरएलएम) को 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 5 सीटें देने पर अभी सहमति बनी है. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जबकि पशुपति पारस की पार्टी को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलेगी. भाजपा ने पशुपति पारस को राज्यपाल बनाने और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाने का ऑफर दिया है. आप को बता दें कि प्रिंस राज पासवान चिराग पासवान के चचेरे भाई है. पिता रामचंद्र पासवान की मृत्यु के बाद से ही प्रिंस राज समस्तीपुर से उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे, लेकिन साल 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी टूट गई और प्रिंस राज पशुपति पारस के खेमे में चले गए थे.

आप को बता दें कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई है, इसमें चिराग़ पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर भी चर्चा की. इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर पहले मुलाक़ात की थीं.

चिराग पासवान की पार्टी को मिल सकती हैं ये सीटें

1-हाजीपुर (इस सीट से चिराग पासवान चुनाव लड़ सकते हैं)
2- वैशाली
3-जमुई / गोपालगंज ( जमुई अशोक चौधरी के लिए लगातार जेडीयू मांग रही है)
4-खागड़िया
5- नवादा

हाजीपुर सीट को लेकर ही फंसा था सारा पेच

सूत्रों की मानें तों भाजपा हाजीपुर की सीट चिराग पासवान को देना चाहती है. हालांकि हाजीपुर सीट से पशुपति पारस मौजूदा सांसद हैं. वह लंबे समय से लगातार ताल ठोक रहे थे कि हाजीपुर सीट से वही चुनाव लड़ेंगे. वहीं चिराग पासवान ने भी हाजीपुर सीट से ही अपना दावा ठोक रहे थे. उनका कहना था कि वह, रामविलास पासवान के राजनैतिक उतराधिकारी भी हैं, इसलिए एनडीए गठबंधन में हाजीपुर सीट उन्हें ही मिलनी चाहिए. इसे लेकर ही चाचा-भतीजे (पशुपति पारस और चिराग पासवान) के बीच खींचतान भी शुरू हो गई थी. पशुपति पारस का दावा था कि राम विलास पासवान ने अपने जीते जी ही हाजीपुर सीट से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया था, इसलिए वो हाजीपुर सीट के असली हकदार हैं.

बिहार में सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूपः चिराग पासवान

चिराग पासवान ने X ( एक्स) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना भी दी जाएगी.

बिहार

चाचा पशुपति पारस को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फिक्स हो गया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन 400 सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा है कि मेरे पास किसी के कोटे की कोई भी सीट नहीं है. हम बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत का परचम भी फहराएंगे. चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पासवान पर तंज कसते हुए कहा है कि मुझे नहीं पता, वह गठबंधन में अभी हैं या नहीं. साथ ही कहा है कि सीटों का ऐलान उचित समय आने पर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सभी चिंताओं को भाजपा ने गंभीरता से लिया. एनडीए के साथ फिर से नई मजबूती मिली है. हाजीपुर सीट को लेकर अब कोई भी मुद्दा नहीं है. सभी मुद्दों को अब सुलझा लिया गया है.

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में एनडीए गठबधन को 39 सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा के 17, जेडीयू के 16 और अविभाजित (पार्टी टूटने से पहले) लोक जनशक्ति पार्टी के छह उम्मीदवार चुनाव जीते थे.

बिहार
बिहार एनडीए के नेता

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *