Odisha CM Mohan Manjhi: ओडिशा में मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा हो गई है. 24 सालों बाद ओडिशा में सत्ता बदलने वाली बीजेपी ने राज्य में मोहन चरण माझी को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तरह ही ओडिशा में भी भाजपा ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लागू किया है. वही ओडिशा के दो डिप्टी सीएम होंगे, जिनमें से एक महिला हैं. वही पार्वती फरीदा और केवी सिंह देव राज्य के डिप्टी सीएम यानी उपमुख्यमंत्री होंगे. मोहन माझी ओडिशा की राजनीति में पहली बार बड़े चेहरे बन कर उभरे हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं मोहन चरण माझी
ओडिशा के नए सीएम मोहन माझी कौन हैं ?
दरअसल, 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता मोहन चरण माझी ने बीजू जनता दल (BJD) की मीना माझी को 11,577 मतों यानी वोटो के अंतर से हराकर क्योंझर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. वही 52 साल के मोहन चरण माझी चार बार के विधायक भी हैं. उन्होंने साल 2000 से 2009 के दौरान दो बार क्योंझर का प्रतिनिधित्व भी किया है. और इसके बाद मोहन चरण मांझी साल 2019 में भाजपा के टिकट पर क्योंझर से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.
कैसा रहा मोहन चरण माझी का राजनीतिक सफर?
मोहन चरण माझी का जन्म 6 जनवरी 1972 को ओडिशा के क्योंझर में ही हुआ है. माझी ने 2011 में ढेंकनाल लॉ कॉलेज उत्कल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट एलएलबी और 2011 में सैम होइगॉन बोहोम इंस्टीट्यूट एट टेक्नोलॉजी एंड साइंस से एमए किया है।
और वह अनुसूचित जनजाति समाज से आते हैं और उन्होंने डॉ प्रियंका मरांडी से शादी की है. वही उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत सरपंच (1997-2000) के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. भाजपा ने उन्हें राज्य आदिवासी मोर्चा का सचिव भी बनाया गया है. और इसके अलावा वह राज्य एसटी मोर्चा के महासचिव और 2005 से 2009 तक सरकारी उप मुख्य सचेतक भी रहे है.
RSS से मजबूत संबंध
माझी के आरएसएस से भी मजबूत संबंध हैं. मोहन चरण माझी का राजनीतिक करियर दो दशकों से अधिक का है. जनसाधारण से जुड़ने की उनकी क्षमता, विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में, उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई है. वही चार बार के विधायक के रूप में उन्हें राज्य की शासन प्रणाली की गहरी समझ है और उन्होंने इस क्षेत्र के लिए बीजेपी की नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
2023 में, मोहन चरण माझी ने स्पीकर के पोडियम पर दाल फैंक दी थे. और इसके बाद उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था. हालांकि मोहन चरण माझी और उनके विधायक सहयोगी मुकेश महालिंग ने इस बात से बिलकुल इनकार किया कि उन्होंने दाल फेंकी, उन्होंने इसे केवल स्पीकर को भेंट किया था.
करीब 2 करोड़ संपत्ति के मालिक
वही MyNeta.info पर विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, मोहन चरण माझी ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा भी पेश किया था. वही ओडिशा के नए सीएम के पास ग्रेजुएट डिग्री है और उन्होंने अपने कुल चल-अचल संपत्ति करीब 1.97 करोड़ रुपये बताई थी. इसके साथ ही उन्होंने इस हलफनामे में अपनी देनदारियों का खुलासा भी किया और बताया है कि उनके ऊपर 95.58 लाख रुपये का कर्ज भी है. वही अलग-अलग 9 बैंक खातों में पति-पत्नी के नाम पर 10.92 लाख रुपये जमा हैं. और उनकी पत्नी के नाम पर एसबीआई में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI FD) है, जो 51 लाख रुपये की है.
ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री होंगे मोहन चरण माझी
आप को बता दें दि मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री होंगे, जब उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता था, तब नवीन पटनायक ने राज्य के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. वही 24 साल के लंबे अंतराल के बाद साल 2024 में हुए ओडिशा विधानसभा में बीजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 सीटों में से 78 पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेडी को 51 सीटों और कांग्रेस को 14 और अन्य के खाते में चार सीटें आई हैं.