Milkipur Vidhan Sabha Upchunav 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सुबह से वोटिंग जारी है. यहां वोटिंग के बीच हंगामा देखने को भी मिल रहा है. यहां दोपहर 3 बजे तक 57.13 फीसदी वोट डाले गए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगा रही है.
दोपहर 3 बजे तक 57.13 फीसदी वोटिंग दर्ज
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 57.13 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था और शाम 5 बजे तक चलेगा. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर में मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी जांच करने का आरोप लगाया है. सपा ने अपनी शिकायत में बुर्के हटा कर जांच करने वाले अधिकारियों पर एक्शन लेने की मांग की है.
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि मिल्कीपुर में पुलिस मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. अखिलेश ने मांग की है कि ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाना चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई भी होनी चाहिए. अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने तो एसडीएम पर फर्जी वोट डालने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा,’एसडीएम फर्जी वोट डाल रहे है. बीजेपी कार्यकर्ता अकेले 6 -6 वोट डाल रहे हैं. सांसद ने बताया कि उन्होंने ऑब्सर्वर को 200 काल लगाए. सामने से आश्वाशन मिला, लेकिन कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है.
वोटर्स पर दबाव बना रही पुलिस: सपा प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर के सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा,’मतदान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है, लेकिन कुछ शरारती तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. यहां की पुलिस भी मतदाताओं पर समाजवादी पार्टी को वोट न देने का दबाव बना रही है, लेकिन मिल्कीपुर की जनता हमें ही वोट दे रही है. मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि हमारे एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.’
उपद्रवियों को चेक कर सकती है पुलिस: राजभर
सपा के आरोप पर कैबिनेट मेंत्री ओपी राजभर ने का बयान आया है. उन्होंने कहा,’मिल्कीपुर में पुलिस उपद्रवियों को चेक कर सकती है.’ अवधेश प्रसाद के रोने के अलावा आज हनुमानजी की पूजा करने के वीडियो पर ओपी राजभर ने कहा,’क्या हनुमान जी उनकी मदद करेंगे? आज की तारीख में जो वोटिंग चल रही है, उसमें मतदाता ही भगवान हैं. वही सब कुछ हैं, वह जिसको चाहेंगे उसे विधायक बना देंगे और जिसको चाहेंगे चुनाव हरवा भी देंगे.’
मुख्य रूप से इस उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है. वही बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ रही है. और कांग्रेस इस सीट पर अपने इंडिया गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित इस सीट पर 3,70,829 वोटर्स 10 उम्मीदवारों के क़िस्मत का फैसला करेंगे.
पहली बार मतदान करेंगे 4811 वोटर्स
इस उपचुनाव के लिए कुल 1,92,984 पुरुष मतदाता, 1,77,838 महिला मतदाता और 7 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. वही विधानसभा क्षेत्र में 4,811 पहली बार मतदान करने वाले मतदाता हैं. वही इस उपचुनाव के लिए 255 पोलिंग सेंटर और 414 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 210 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और 25 केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी. वही मतदान सिविल पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की सहायता से कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा में अवधेश प्रसाद ने खाली की थी सीट
आप को बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद के मिल्कीपुर सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. अब, जबकि सपा (समाजवादी पार्टी) इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, बीजेपी इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है. 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर अयोध्या जिले की एकमात्र विधानसभा सीट थी, जिसे बीजेपी को हार मिला था.
वही बता दें कि उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं. मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील हैं. तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर भी उपचुनाव जारी है. यहां सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है.