Maharashtra & Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस, की प्रतिष्ठा दांव पर है. वही दूसरी तरफ, झारखंड की जनता भी दूसरे चरण में मतदान के लिए तैयार है. वहीं यहां पर मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच है. झारखंड में बुधवार को कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर मतदान होगा. और झारखंड में भी बुधवार को विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण है. वही चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा.
उत्साह के साथ बनें लोकतंत्र का हिस्सा- पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नागरिकों से भी बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की है. महाराष्ट्र में आज एक ही चरण में सभी विधानसभा सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. ओर इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.
आपका एक मत राज्य की ताकत- पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नागरिकों से मतदान की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. में सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.
महाराष्ट्र विधानसभा में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं. 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों ही शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों ही पवार ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
सियासी मैदान में किस पार्टी के है कितने उम्मीदवार?
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एसटी उम्मीदवारों के लिए 28 और एससी प्रतियोगियों के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं. 2019 के चुनाव में एससी सीटों में से जेएमएम ने 2, बीजेपी ने 6 और आरजेडी ने 1 सीट जीती थी. एसटी (ST) आरक्षित सीटों में जेएमएम (JMM) 19, कांग्रेस (INC)6, बीजेपी (BJP ) 2 और जेवीएम (पी) 1 सीट पर विजयी रही थी.
इस बार, जहां तक एनडीए (NDA)का सवाल है, बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक में, जेएमएम ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी है.
दूसरे चरण में दांव पर है बड़े चेहरों की किस्मत
झारखंड चुनाव का दूसरा चरण सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (BJP) के अलावा 500 से ज्यादा अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा. 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और 31 बूथों को छोड़कर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इन सभी 31 बूथों पर शाम 4 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान, एनडीए NDA ने बांग्लादेश से कथित घुसपैठ और जमानत पर बाहर सीएम सहित नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन पर खूब हमला बोला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जोर सौर से हिंदुत्व का मुद्दा उठाया.