प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ में अभी तक 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. वही इस घटना की जांच के लिए सीएम योगी ने कमेठी के गठन का ऐलान भी किया है. भगदड़ का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा है कि ये घटना बेहद ही दुखद है. श्रद्धालुओं की मौत से बेहद दुखी हूं. ये मर्माहत करने वाला है. उन सभी परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, जिनके परिजन इस घटना की चपेट में आए हैं. उन्होंने कहा है कि हम कल रात से ही मेला प्राधिकरण पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं, जो भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं वो की गईं हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम राज्य
सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा कर रहे हैं. न्यायिक आयोग इस पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर दुबारा गौर करेंगे.

 

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 10 मौतें, राहत-बचाव पर PM मोदी ने 3 बार की CM योगी से बात

ये घटना दिल दहला देने वाली: सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये घटना दिल दहला देने वाली है. हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को आज खो दिया है. हम कल रात से ही लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं. वही मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, NDRF, SDRF और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात की गई हैं.

 

प्रयागराज में 36 लोगों का इलाज चल रहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे. अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, हादसे में 90 से अधिक लोग घायल हो गए है. वही इसमें 30 लोगों की मौत हो गई है. वही प्रयागराज में 36 लोगों का इलाज चल रहा है, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि भीड़ ने अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी.

प्रयागराज

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *