AVN News Desk Patna Bihar: बिहार की सारण लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विदेशी बताया था. वही उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने अपनी बेटी को सिंगापुर से लाकर सारण से टिकट दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी नेता की ओर से लगाए आरोपों का राजद नेता रोहिणी आचार्य ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वो बिहारी हैं और बिहारी बहू हैं. अब वो छपरा की बेटी भी हैं.

मैं पहले बिहारी हूं और बिहार मेरी पहचान

छपरा शहर में आरजेडी (RJD) जिला कार्यालय पर आयोजित महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में रोहिणी आचार्य ने कहा है कि लोगों को शर्म नहीं आती है जो मुझे विदेशी कहते हैं. मैं पहले बिहारी हूं, और बिहारी बहू हूं और अब छपरा की बेटी हूं. यहां के लोग मेरे लिए भाई बहन और माता पिता हैं.

पिता लालू यादव को किडनी देने का भी किया जिक्र

रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को किडनी देने का भी जिक्र किया है. आरजेडी (राजद) प्रत्याशी ने कहा है कि मैंने अपनी किडनी देकर एक बेटी का फर्ज भी निभाया है. मैं यहां अपना सर्वस्व न्यौछावर करने आप लोगों के बीच आई हूं. मैं आप सभी लोगों की ताकत बनने आई हूं. आप सभी लोग अपनी इस बेटी पर भरोसा कीजिए. ये बेटी सबके लिए उदाहरण होगी. सारण लोकसभा उदाहरण होगा. आप सभी लोगों को गर्व होगा कि बेटी सांसद हो तो रोहिणी आचार्य जैसी. मैं महिलाओं को स्मार्ट बनाना चाहती हूं. जब महिला स्मार्ट होगी तो गांव भी स्मार्ट होगा, गांव स्मार्ट होगा तो शहर भी स्मार्ट होगा. रोहिणी अचार्य आज पहली बार किसी सार्वजनिक मंच से अपना भाषण दे रही थी.

बिहार
लालू यादव और रोहिणी अचार्य फाइल फोटो

बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूढ़ी ने भी लगाए थे आरोप

इससे पहले सारण से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू यादव के परिवार पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि आरजेडी (राजद) में सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया जाता है. अब उनके पास कोई कार्यकर्ता ही नहीं है, जिसे टिकट दिया जा सके. राजीव प्रताप रूडी ने भी रोहिणी अचार्य का नाम लिए बिना कहा था कि मैं तो लगातार इस क्षेत्र से ही चुनाव लड़ता रहा हूं. हारा भी हूं, जीता भी हूं. वही हारने और जीतने के बाद भी मेरा पता यही अमनौर रहता है. लेकिन, मेरे प्रतिद्वंद्वी का कुछ पता क्या है?

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *