Jharkhand Poll Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है. इसी के साथ हेमंत सोरेन अपनी सरकार रिपीट यानी दुबारा सूबे में सरकार बनाने में सफल रहे हैं. झारखंड राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका होगा, जब किसी सरकार को दूसरे कार्यकाल के लिए दूसरी बार जनादेश मिला है. हेमंत सोरेन आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेंगे.
रांची मुख्यमंत्री आवास पर इंडिया गठबन्धन की मीटिंग
कांग्रेस पार्टी के सभी 16 विधायक रांची में मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं. यहां इंडिया ब्लॉक की मीटिंग में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वही बैठक कुछ देर में शुरू होने वाली है.
हेमंत सोरेन 26 को ले सकते हैं CM पद की शपथ
विधानसभा चुनाव में मिले इस शानदार जीत के बाद झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रकिया भी अब तेज हो गई है. वही सूत्रों के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को होगा. उनके शपथ ग्रहण में इंडिया ब्लॉक में शामिल कई दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव, लेफ्ट के दीपांकार भट्टाचार्य हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
कांग्रेस ने झारखंड में मांगे चार कैबिनेट पद
वही, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में 4 कैबिनेट पदों की मांग की है. कांग्रेस पार्टी ने झामुमो (JMM) से 4:1 फॉर्मूले पर कैबिनेट बर्थ मांगी है. कांग्रेस पार्टी के 16 विधायक हैं, इस फॉर्मूले के मुताबिक पार्टी की ओर से हर चार विधायक पर एक मंत्री पद की मांग की गई है. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में इंडिया ब्लॉक को 56 और एनडीए (NDA) को 24 सीटें मिली हैं, 1 सीट झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के खाते में गई है.
झारखंड चुनाव में NDA 24 सीटों पर सिमटा
आप को बता दें कि इंडिया ब्लॉक में झामुमो (JMM), कांग्रेस (INC) , आरजेडी (RJD) और सीपीआईएमएल (CPI-ML) शामिल हैं. झामुमो ने अकेले 34, कांग्रेस पार्टी ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीती हैं. जबकि एनडीए में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा शामिल हैं. बीजेपी को कुल 21 सीटें मिलीं. जबकि जदयू (JDU) , लोजपा और आजसू के खाते में 1-1 सीटें गईं हैं.